हाइलाइट्स-
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से छग के सीएम विष्णुदेव साय ने की मुलाकात।
मौके पर उप मुख्यमंत्री साव और शर्मा रहे मौजूद।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं। विष्णु देव साय इस दौरान दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर रहें हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नई दिल्ली में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से उनके आवास पर सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी उनके साथ थे।
निर्मला सीतारमण और अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से उनके आवास पर सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात:
इससे पाहे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें भारतीय जनता पार्टी के चुनावी वादों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात के दौरान सीएम विष्णु देव साय के साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद थे।
अमित शाह से की मुलाकात:
वहीं पीएम मोदी से मुलाकात के बाद तीनों नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। सीएम विष्णु देव साय ने 'एक्स' पर पोस्ट करते इसकी जानकारी दी है। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात हुई। माननीय गृहमंत्री जी से छत्तीसगढ़ के विकास व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।