छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  RE
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दावा, कहा- रायपुर दक्षिण में भी कांग्रेस जीत रही है

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • अमित शाह और पीएम मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान।

  • भूपेश बघेल ने कहा- नरेंद्र मोदी जी को टेबल के नीचे छिपने को मजबूर कर देने वाले “सेठ” को अपनी हार दिखाई दे रही है।

  • भूपेश बघेल ने कहा- रायपुर दक्षिण में भी कांग्रेस जीत रही है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। दूसरे चरण में यानी 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान होना है। जिसको लेकर यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर दक्षिण में जीतने का दावा किया है।

भूपेश बघेल ने कही यह बात:

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बृजमोहन अग्रवाल पर हमला करते हुए कहा कि, "नरेंद्र मोदी जी को टेबल के नीचे छिपने को मजबूर कर देने वाले “सेठ” को अपनी हार दिखाई दे रही है। रायपुर दक्षिण में भी कांग्रेस जीत रही है। इस बार जैसा काम राजनांदगाँव की जनता ने किया है, वैसा ही रायपुर दक्षिण की जनता करने जा रही है। बस देखना ये है कि कौन बड़े अंतर से हारता है।

वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा कि, "लेकिन प्रदेश का नेतृत्व कहां है? वे तो गायब हैं।"

वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरियाबंद के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, आज बिंद्रानवागढ़, राजिम, नगरी, सिहावा, उसके बाद धमतरी कुरुद विधानसभा का दौरा है। कल सभी विधानसभा में लोगों में जबरदस्त उत्साह था, सभी लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार बैठे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT