छत्तीसगढ़, भारत। महामारी कोरोना की आफत देश में जब से आई है, काफी कुछ बदलाव हुए है, जो कभी असंभव था, वो भी आज संभव हो रहा है। जी हां, शायद ही आपने कभी सुना होगा की बोर्ड के एग्जाम घर से होंगे, लेकिन कोरोना के काल के इस संकट के दौर में छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा एग्जाम के लिए ये निर्णय लिया गया है।
छात्र घर बैठे देंगे बोर्ड के एग्जाम :
कोरोना महामारी के मद्देनजर CBSE समेत अन्य स्टेट बोर्ड्स 12वीं बोर्ड के एग्जाम को लेकर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है कि, एग्जाम होंगे या नहीं। तो वहीं, छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा इस नए पैटर्न में 12वीं बोर्ड के एग्जाम कराएं जाने की घोषण की है। बोर्ड की नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, ''छात्र घर बैठे एग्जाम दे सकेंगे, इसके लिए छात्रों को अपने संबंधित केंद्रों से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त होंगी और प्रश्न पत्र प्राप्त होने के 05 दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिकाएं जमा करनी होंगी। 5 दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा नहीं करने वाले छात्रों को अनुपस्थित माना जाएगा।''
1 जून से होंगे 12वीं बोर्ड के एग्जाम :
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने इस वर्ष 2021 के कक्षा 12वीं बोर्ड के एग्जाम का संचालन 01 जून से करने जा रहा है। बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह परीक्षा 5 दिन में खत्म हो जाएगी, यानी 1 जून से 5 जून 2021 तक।
छत्तीसगढ़ राज्य बोर्ड के सचिव वीके गोयल ने बताया- CGBSE 12th Exam 2021 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएग, छात्र प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका अपने घर ले जा सकेंगे, परीक्षा लिख सकेंगे और 5 दिनों के भीतर केंद्र पर उत्तर पुस्तिका वापस कर सकेंगे।
यह भी बताते चलें कि, इस वर्ष कुल 2 लाख 71 हजार छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड CGBSE 12th एग्जाम 2021 के लिए उपस्थित होंगे। तो वहीं, CGBSE 12th एग्जाम 2021 की उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करते समय छात्र को उपस्थिति पत्रक पर हस्ताक्षर करना होगा। छात्रों को प्रश्न पत्र एकत्र करना होगा और स्वयं उत्तर पुस्तिका जमा करना होगा। इसके अलावा छात्र आंसर शीट्स ऑनलाइन, स्पीड पोस्ट या कुरियर के जरिये जमा नहीं कर सकते, केंद्र पर ही जाकर आंसर शीट्स जमा करनी होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।