Chhattisgarh Breaking Live News Update Syed Dabeer Hussain - RE
छत्तीसगढ़
Chhattisgarh Breaking News LIVE: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान
PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit: प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने दूसरे चरण के चुनाव को लेकर कहा कि, कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है।
Sudha Choubey
Dharmendra Pradhan Statement: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ''छत्तीसगढ़ में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। छत्तीसगढ़ की जनता को पहले भी प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा रहा है। प्रदेश का शासन पिछले 5 साल जिस सरकार के हाथ में रहा है, वे सभी मानकों पर विफल रहे और लोगों को धोखा दिया, इसका असर चुनाव परिणामों पर दिखेगा।''
Road Accident in Raipur: रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, यहां कुशालपुर वॉलफोर्ट सिटी के सामने दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। महेंद्र ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय रहवासियों ने आक्रोशित होकर चक्काजाम कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने दूसरे चरण के चुनाव को लेकर कहा कि, कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है। हम 70 में से 55 से 60 सीट जीतकर आएंगे और छत्तीसगढ़ में सरकार बनायेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहें हैं। बता दें कि, पिछले चार माह में प्रधानमंत्री सातवीं बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं।
दुर्ग, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में आज गौरा-गौरी पूजन समारोह धूम-धाम से मनाया जा रहा है। हर साल की तरह इस साल 2023 भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गौरा-गौरी पूजन समारोह में शामिल होने पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेश की मंलग कामना और खुशहाली के लिए कुश के सोंटे खाकर परंपरा निभाई।
Bhupesh Baghel Statement: प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "आने दीजिए। चुनाव तक ही आएंगे। उसके बाद तो कभी आए नहीं। कोविड में क्या तकलीफ हुई, कभी पूछने नहीं आए। किसानों की तकलीफ, आदिवासियों की तकलीफ कभी नहीं पूछते।"
PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। चार महीने के भीतर पीएम मोदी सातवीं बार आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंगेली विधानसभा के जमकुही में सुबह 11 बजे से 11.40 तक सभा करेंगे। इसके बाद महासमुंद में सभा करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐपचैनलको सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।