Chhattisgarh Breaking live News Update Syed Dabeer Hussain - RE
छत्तीसगढ़
CG Breaking Live News Update: सीएम बघेल ने रायपुर शहर को दी 1021.59 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात
Chhattisgarh Breaking Live News Update: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर शहर को 1021.59 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी है।
Sudha Choubey
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ:
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से आज परिवहन विभाग की महत्वपूर्ण परियोजनाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया। महिला सुरक्षा के लिए निर्भया कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (जीपीएस) शामिल है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया निर्भया कमांड और कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया टेनिस अकादमी का लोकार्पण:
रायपुर में तैयार हुई छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस अकादमी का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकार्पण किया। यह टेनिस अकादमी 3 हजार की दर्शक क्षमता के साथ 4 एकड़ क्षेत्र में 17.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुई है। यहाँ एक मुख्य सिंथेटिक कोर्ट तथा 5 प्रेक्टिस सिंथेटिक कोर्ट बनाए गए हैं।
कोरबा में जंगल के बीच औंधे मुंह पड़ी मिली व्यक्ति की लाश, जांच में जुटी पुलिस:
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पसान थानांतर्गत ग्राम पाली पठेरी के जंगल में एक व्यक्ति की लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इस संबंध में किसी तरह की अब तक जानकारी नहीं मिल सकी है। व्यक्ति का शव जमीन पर औंधे मुंह पड़ा हुआ पाया गया। ग्रामीणों ने जब लाश देखी, तब इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचाई गई।
सीएम बघेल ने रायपुर शहर को दी 1021.59 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात:
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर शहर को 1021.59 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। 134.66 करोड़ की लागत वाली शारदा चौक से तात्यापारा चौक सड़क के चौड़ीकरण कार्य का भूमिपूजन, मुख्यमंत्री ने 473.17 करोड़ रूपए की लागत वाले तेलीबांधा चौक और रिंग रोड़ क्रमांक 1 से अग्रसेन धाम चौक लाभांडी तक 6 लेन फ्लाई ओवर ब्रिज का भूमिपूजन किया।
सीएम बघेल ने रायपुर शहर को दी 1021.59 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात
कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 6 मवेशियों की मौत:
छत्तीसगढ़ में बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इसी बीच खबर आई है कि, कोरबा के सोनपुरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 6 मवेशियों की जान चली गई। बारिश से बचने सभी मवेशी पेड़ के नीचे रुकी हुई थी। इसी दौरान आसमान से बिजली गिरी और मवेशियां उनकी चपेट में आ गई, जिससे सभी मवेशियों की मौत हो गई।
कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 6 मवेशियों की मौत
छत्तीसगढ़वासियों को मिला राजधानी दिल्ली में नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास:
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी नई दिल्ली के द्वारका में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित "छत्तीसगढ़ निवास" का वर्चुअल शुभारंभ किया। नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास 60 करोड़ 42 लाख रूपये की लागत से बना है।
छत्तीसगढ़वासियों को मिला राजधानी दिल्ली में नवनिर्मित “छत्तीसगढ़ निवास“
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भारतीय पुनर्जागरण के अग्रदूत, ब्रम्ह समाज के संस्थापक, क्रांतिकारी समाज सुधारक, विचारक, शिक्षाविद राजा राममोहन राय की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
छत्तीसगढ़ को मिलने जा रहा है टेनिस अकादमी का तोहफा:
छत्तीसगढ़ को आज टेनिस अकादमी का तोहफा मिलने जा रहा है, जिसके लोकार्पण छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल तथा लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित रहेंगे। रायपुर के लाभांडी में 17.15 करोड़ रुपये की लागत से तैयार ये टेनिक अकादमी छत्तीसगढ़ की पहली और सबसे बड़ी अकादमी होगी।
भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने रायपुर पहुंचे सांसद, एक्टर मनोज तिवारी:
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने लोकसभा सांसद व भोजपुरी एक्टर-सिंगर मनोज तिवारी राजधानी रायपुर पहुंचे है। भाजपा नेताओं के साथ उत्तर भारतीय समाज के लोगों ने एयरपोर्ट में बाजे गाजे के साथ उनका स्वागत किया गया। इस दौरान मनोज तिवारी ने कांग्रेस पार्टी और सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बता दें, वे बिलासपुर जिले में निकल रही बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शिरकत करेंगे।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में आज छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन समारोह है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर एक बजे सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। बता दें, राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 25 से 27 सितंबर तक किया गया है। राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक अंतर्गत 16 पारंपरिक खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं हो रही हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐपचैनलको सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।