Chhattisgarh Breaking Live News Update Syed Dabeer Hussain - RE
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Breaking News Live : प्रियंका गांधी की घोषणा : महिला स्व-सहायता समूहों-महिलाओं लिए ऋण होंगे माफ

CM Bhupesh Baghel Nomination 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव के लिए पाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है।

Deeksha Nandini

Priyanka Gandhi Chhattisgarh Visit : प्रियंका गांधी ने खैरागढ़ में घोषणा करते हुए कहा कि, महिला स्व-सहायता समूहों तथा महिलाओं द्वारा सक्षम योजनांतर्गत लिए ऋण होंगे माफ।

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 : कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा नामांकन दाखिल नहीं करेंगे। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था।

Priyanka Gandhi Chhattisgarh Visit : छत्तीसगढ़। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को अपने स्वस्थ्य खराब होने के बाद भी छत्तीसगढ़ पहुंची है। इस दौरान सीएम बघेल ने विमानतल पर उनका स्वागत किया।

Priyanka Gandhi in Khairagarh

High Court Bar Association Election : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का सोमवार को चुनाव हो रहा है। इसमें 9 पदों के लिए 51 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हुआ है, जो शाम 5 तक जारी रहेगा और इसकी काउंटिंग 31 अक्टूबर को होगी।

CM Bhupesh Baghel Nomination 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव के लिए पाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है।

CM Bhupesh Baghel Nomination 2023

CM Bhupesh Baghel Nomination 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के लिए पाटन कलेक्ट्रेड पहुंच गए है। पाटन के लिए निकलने से पहले सीएम बघेल की धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी देवी ने सीएम को फूल देकर विजय तिलक किया।

पत्नी मुक्तेश्वरी देवी ने सीएम बघेल का किया विजय तिलक

राजधानी में ‘फर्स्ट टाइम वोटर मैराथन’ का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन युवा कांग्रेस और एनएसयूआई (NSUI) नए मतदाताओं को जागरूक करने करा रही है। इस मैराथन में पहले 100 प्रतिभागी विजेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने का मौका मिलेगा। बता दें कि, 'फर्स्ट टाइम वोटर मैराथन' पूरी हो गई है, इस मैराथन के 100 प्रतिभागी विजेता मिल गए हैं, जल्द ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इनसे मुलाकात करेंगे।

Devendra Fadnavis Chhattisgarh Visit: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस आज 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे धमतरी जिले में बीजेपी के तीनों प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होंगे। इसके बाद रायपुर में दोपहर डेढ़ बजे बीजेपी के 7 प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होंगे।

Priyanka Gandhi Chhattisgarh Visit: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगी। आज दोपहर 12.30 बजे प्रियंका गांधी रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से जालबांधा जाएंगी। प्रियंका गांधी दोपहर 2.35 बजे जालबांधा से बिलासपुर के लिए रवाना होंगी। फिर 3.15 बजे प्रियंका गांधी बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगी।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है। आज 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी नॉमिनेशन कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवार 2 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। बीजेपी और कांग्रेस के सभी प्रत्याशी आज अपना नामांकन भरेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पाटन विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन भरेंगे। वहीं, बीजेपी के रायपुर जिले के 7 प्रत्याशी भी आज नामांकन दाखिल करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT