Chhattisgarh Breaking live News Update Syed Dabeer Hussain - RE
छत्तीसगढ़

CG Breaking Live News Update: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार 21 सितंबर को भिलाई छत्तीसगढ़ आएंगी

CG Breaking Live News Update: प्रियंका गांधी महिला कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होगी

Sudha Choubey

प्रियंका गांधी गुरुवार 21 सितंबर को भिलाई छत्तीसगढ़ आएंगी:  रायपुर,छत्तीसगढ़ । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार 21 सितंबर को भिलाई आएंगी। प्रियंका गांधी महिला कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होगी।      

24 घंटे के भीतर बैंक डकैती के सभी आरोपियों के गिरफ्तारी पर सीएम बघेल ने दी बधाई:

रायपुर, छत्तीसगढ़। पुलिस ने रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुए सबसे बड़े रॉबरी के डकैतों को पकड़ने में 24 घंटे के अंदर सफलता पा ली है। बता दें, रायगढ़ पुलिस ने एक्सिस बैंक डकैती मामले में 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे लूट किए नगदी समेत जेवर बरामद कर लिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई दी है।

टूल किट मामले में रमन सिंह के साथ संबित पात्रा को हाई कोर्ट से मिली राहत:

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। टूल किट मामले में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इस मामले मे आज चीफ जस्टिस व जस्टिस एन के चन्द्रवंशी की डिवीजन बेंच ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने माना कि, ट्वीट से कोई सामाजिक सौहार्द नहीं बिगड़ा है।

सुकमा दंतेवाड़ा बॉर्डर पर IED बम की चपेट में जवान घायल:

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक जारी है। बता दें, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया है। सुरक्षाबलों ने घायल जवान को इलाज के लिए दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया है।

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, रायगढ़ समेत कई जिलों में होगी बारिश: 

CG Weather: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की संभावना को देखकर जशपुर और रायगढ़ जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

रायगढ़ के एक्सिस बैंक में करोड़ों की डकैती करने वाले 5 डकैत गिरफ्तार: 

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित एक्सिस बैंक में बीते दिन मंगलवार सुबह हुई 5 करोड़ 62 लाख की डकैती मामले में बलरामपुर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान पकड़ा है। आरोपियों के पास से ओडिशा नंबर की एक ट्रक और क्रेटा कार बरामद हुई है। इसी ट्रक में लूट के गहने और कैश बरामद हुआ है।

CM बघेल ने प्रदेशवासियों को नुआखाई पर्व की दी बधाई: 

रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों और विशेष रूप से उत्कल समाज के लोगों को नुआखाई पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि, "उत्कल समाज सहित सभी प्रदेशवासियों को नई फसल के आगमन, धरती एवं भगवान के वंदन और किसान भाईयों के बंधुत्व और एकत्व के प्रतीक नुआखाई पर्व की बधाई और शुभकामनाएं। उत्कल समाज द्वारा गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन ऋषि पंचमी को नुआखाई त्यौहार मनाया जाता है। इस त्यौहार पर नई फसल को भगवान में अर्पण के बाद एक साथ भोजन और मेलजोल से सामाजिक संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ती है। सभी प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूँ।"

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। दरभा डिविजन के हार्डकोर नक्सलियों से नहाड़ी के जंगलों में पुलिस फोर्स की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT