Chhattisgarh Breaking live News Update Syed Dabeer Hussain - RE
छत्तीसगढ़

CG Breaking Live News: सीएम बघेल की घोषणा- ग्राम पंचायत मालाकोट और डोंगरीगुड़ा में बनेगा मिनी स्टेडियम...

CM Bhupesh Baghel Announcement: इस दौरान उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव भी उपस्थित है, इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए फिजियोथेरेपिस्ट और विषय विशेषज्ञ उपस्थित है।

Deeksha Nandini

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव में आयोजित आमसभा में की घोषणाएं

CM Bhupesh Baghel Announcement: लिंगई माता मंदिर सीढ़ी में शेड निर्माण। माकड़ी ब्लॉक के हायर सेकेण्डरी स्कूल क्षमतापुर में भवन की स्वीकृति। माकड़ी ब्लॉक के हायर सेकेण्डरी स्कूल लुभा में भवन की स्वीकृति। कोण्डागांव नगर पालिका क्षेत्र में सब्जी मंडी का निर्माण। कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मालाकोट में मिनी स्टेडियम । कोण्डागांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत डोंगरीगुड़ा में मिनी स्टेडियम । कोण्डागांव में देवांगन एवं सतनामी समाज के लिए भवन निर्माण की घोषणा।

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले के छिंदगढ़ में सुकमा जिले के 681 प्राथमिक शालाओं में मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना का प्रारंभ किया। मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को टिफ़िन का वितरण किया। इस योजना के तहत कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को सप्ताह के पाँच दिन अलग-अलग मैन्यू के तहत स्वल्पाहार दिया जाएगा। इससे सुकमा जिले के लगभग 17 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे। योजना के तहत स्कूल के रसोइयों को 800 रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाएगी।

मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना का प्रारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुकमा जिले के छिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 273.28 करोड़ रूपये की लागत के 137 विकास कार्याें का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इनमें 254.10 करोड़ रूपये की लागत के 118 कार्यो का भूमिपूजन और 19.18 करोड़ रूपये के 19 कार्यो का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत कुल 257 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, रोजगार नियुक्ति पत्र, आर्थिक सहायता राशि का चेक और सामाग्री का वितरण किया।

राहुल गांधी 25 सितंबर को बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान आयोजित कांग्रेस पार्टी के भरोसे के सम्मेलन के जरिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की योजनाओं और 5 वर्ष के काम-काज का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान उन्होंने कहा कि, "NFHS रिपोर्ट के अनुसार, शहरी क्षेत्र में केवल 88% लोग शौचालय का उपयोग करते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में 73.5% लोग शौचालय का उपयोग करते हैं। औसतन, केवल 76.8% लोग शौचालय का उपयोग कर रहे हैं।" इसका मतलब है कि 23% लोग इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं। राज्य को ओडीएफ और ओडीएफ+ घोषित किया जा चुका है... लेकिन आंकड़ों के मुताबिक, 16 लाख परिवार अभी भी शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं। 

Raipur Physiocon 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा सभागार में आयोजित फिजियोकॉन 2023 में शामिल हुए है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव भी उपस्थित है। द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए फिजियोथेरेपिस्ट और विषय विशेषज्ञ उपस्थित है।

Raipur Physiocon 2023

Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी वादों की बारात निकालेंगे। इस दौरान बाजे गाजे के साथ वादों की बारात में कर्मचारी पहुंचेंगे। नवा रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल पर आंदोलन कर रहे हैं। बीते दिन शनिवार को सांकेतिक हल्दी की रस्म निभाई थी।

CM Bhupesh Baghel Tour: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 सितम्बर रविवार को कोंडागांव जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे नवनिर्मित बस स्टैंड, सेंट्रल लायब्रेरी, आदिवासी विकास भवन सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वे जिलावासियों को 403.68 करोड़ रुपए के 6108 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिनमें 131.4 करोड़ रुपए के 5293 कार्यों का लोकार्पण, 259.57 करोड़ रुपए के 813 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में राज्य शासन की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को 13.6 करोड़ रुपए के राशि तथा 246 युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे।

Sambit Patra Chhattisgarh Visit: रायपुर, छत्तीसगढ़। भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं भारत पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन संबित पात्रा आज छत्तीसगढ़ आयेंगे। भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होकर आमसभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान पार्टी के सभी दिग्गज नेतागण मौजूद रहेंगे।

Akhilesh Yadav Chhattisgarh Tour Canceled: अखिलेश यादव राजधानी रायपुर के अग्रसेन भवन में 25 सितंबर को चुनाव को लेकर चर्चा करने वाले थे। बताया जा रहा है कि, इंडिया गठबंधन की बैठक के कारण छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हुआ है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आगमनी अक्टूबर माह में आने के कयास लगाए जा रहे है।

Subhash Sarkar Chhattisgarh Visit: रायपुर, छत्तीसगढ़। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार आज छत्तीसगढ़ आएंगे। भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे। इसके अलावा केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुबह 11.30 बजे एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT