छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू RE
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू, पूर्व सीएम रमन सिंह बने स्पीकर- निर्विरोध चुने गए

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस दौरान पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को विधानसभा का अध्यक्ष चुना है।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू।

  • सीएम, डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने ली शपथ।

  • लैलूंगा से कांग्रेस की विधायक विद्यावती सिदार ने संस्कृत में शपथ ली है।

रायपुर, छत्तीसगढ़। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। 19 से 21 दिसंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। सत्र के पहले दिन विधानसभा के सभी 90 नव निर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। वहीं, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को विधानसभा का अध्यक्ष चुना है।

रमन सिंह बने स्पीकर:

बता दें कि, बीजेपी नेता रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है, वे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके लिए सीएम विष्णुदेव साय, चरणदास महंत, बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप और अजय चंद्राकर ने प्रस्ताव रखा। जिसका अरुण साव, भूपेश बघेल, विजय शर्मा, भावना बोहरा और पुन्नुलाल मोहले ने समर्थन किया। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को विधानसभा का अध्यक्ष चुना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पीकर बनने पर रमन सिंह को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि, डॉ. रमन सिंह विधि विधाई कार्य के ज्ञाता हैं। इनके अनुभवों का लाभ हम सभी को मिलेगा।

इन लोगों ने लिया शपथ:

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा ने भूपेश बघेल, विक्रम उसेंडी, धरमजीत सिंह, लखेश्वर बघेल, दलेश्चर साहू छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। लैलूंगा से कांग्रेस की विधायक विद्यावती सिदार ने संस्कृत में शपथ ली है। वहीं, कटघोरा से भाजपा विधायक प्रेमचंद पटेल ने संस्कृत में शपथ ली। पाली-तानाखार से गोंगपा विधायक तुलेश्वर मरकाम ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। मरवाही से भाजपा विधायक प्रणव मरपच्ची ने शपथ ली. कोटा से कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने शपथ ली। मुंगेली से भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहिले ने शपथ ली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT