पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन RE
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Assembly Election 2023: पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन, अब तक इतने पत्र हुए दाखिल

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के कुछ ही समय बचे हैं। बता दें, प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखरी दिन है।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 7 नवंबर को होगी वोटिंग।

  • प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन।

  • नामांकन के पांचवे दिन तक 114 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के कुछ ही समय बचे हैं। बता दें, प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज 20 अक्टूबर शुक्रवार को आखरी दिन है। बता दें, नामांकन के पांचवे दिन गुरुवार तक 114 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 127 अभ्यर्थी 201 नामांकन पत्र भर चुके हैं।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पंडरिया और भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 6-6, कांकेर और दंतेवाड़ा में 5-5, कवर्धा, डोंगरगांव और अंतागढ़ में 4-4, खैरागढ़, मोहला-मानपुर ,केशकाल, बस्तर, बीजापुर और कोंटा में 3-3, जबकि डोंगरगढ़ ,राजनांदगांव, खुज्जी, कोंडागांव, नारायणपुर और चित्रकोट में दो-दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग ने 20 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए समय निर्धारित किया है, जिसमें 10 विधानसभा सीटों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं, अन्य 10 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT