हाई लाइट्स
दोपहर 1 बजे राजीव भवन में होगी बैठक।
घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री मोहम्मद अकबर की उपस्थिति में होगी बैठक।
घोषणा पत्र को लेकर बनेगी रणनीति।
31 अगस्त तक मंगाए गए हैं सुझाव ,ईमेल भी किया गया है जारी।
सीधे कांग्रेस कार्यालय आकर भी दे सकते है घोषणा पत्र के लिए सुझाव।
युवाओं से भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मांगे थे सुझाव।
Congress Election Manifesto Committee Meeting 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों की लगातार बैठकों का सिलसिला चल रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार 25 अगस्त को कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति आयोजित की जा रही है। यह बैठक राजीव भवन में दोपहर 1 बजे से शुरू होगी।
मिली जानकारी के अनुसार, यह बैठक घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री मोहम्मद अकबर की उपस्थिति में होगी। इस बैठक में चुनाव के लिए घोषणा पत्र को लेकर रणनीति बनेगी। विधानसभा चुनाव के लिए जनता से 31 अगस्त तक सुझाव मांगे गए है।
जनता के मन की बात जानने के लिए कांग्रेस ने ई-मेल में सुझाव मांगे हैं। ऐसे सुझाव जो पार्टी को पसंद आएंगे, उन्हें वे अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे। इसके लिए कांग्रेस ने ई-मेल आईडी जारी की है, जिस पर लोग अपने सुझाव भेज सकेंगे। इसके अलावा सीएम बघेल ने युवाओं से भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के दौरान भी युवाओं के दिए गए सुझावों पर विचार कर उन्हें घोषणा पत्र में शामिल करने की बात कही थी।
विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर ने बताया कि घोषणा पत्र तैयार करने के लिए आम जनता से सुझाव लिए जा रहे हैं और जो भी अपने सुझाव कांग्रेस पार्टी को देना चाहता है वो प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आकर लिखित में दे सकते हैं। इसके बाद जरूरत पड़ने पर आम लोगों से अलग-अलग वर्गों के साथ चर्चा की जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।