हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ में होने वाले हैं विधानसभा का चुनाव।
आम आदमी पार्टी ने जारी की 12 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी ने 37 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं, राजनितिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रहें हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने रविवार देर रात आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने 12 उम्मीदवारों के नाम वाली चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसी के साथ आप ने 90 विधानसभा सीटों में से 45 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं।
बता दें कि, आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के लिए चौथी लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। रायपुर उत्तर से आप ने सिंधी समाज के विजय गुरुबक्षणी को टिकट दिया है। आरंग से परमानन्द जांगड़े , रायगढ़ से गोपाल बापूड़िया, खल्लारी से नीलम धुर्व और बलौदा बाजार से संतोष यदु को अपना प्रत्याशी बनाया है।
इन 12 नामों पर लगी मुहर:
सामरी- देव गणेश टेकाम।
लुंड्रा- अलेक्जेंडर।
सीतापुर- मुन्ना टोप्पो।
जशपुर- प्रकाश टोप्पो।
रायगढ़- गोपाल बापुड़िया।
पाली-तानाखार- सोबराम सिंह साइमा।
जांजगीर-चांपा- परमेश्वर प्रसाद सन्डे।
खल्लारी- नीलम ध्रुव।
बलौदाबाजार- संतोष यदु।
रायपुर उत्तर- विजय गुरुबक्सानी।
आरंग- परमानंद जांदड़े।
बिंद्रावागढ़- भागीरथ मांझी।
स्टार प्रचार की सूची भी जारी:
इससे पहले इस लिस्ट से पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने 37 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी। जिमसें दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक, पंजाब के सीएम भगवंत मान, और आप सांसद संजय सिंह सहित मनीष सिसोदिया के नाम शामिल है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।