Chhattisgarh Accident Priyanka Yadav-RE
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Accident: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार- हादसे में 2 की मौत और कई घायल

Priyanka Yadav

Chhattisgarh Accident: छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां सड़क किनारे खड़े ट्रक से तेज रफ्तार कार जा टकराई। जिससे कार में सवार 2 की मौत हो गई है और 4 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को रायपुर रेफर किया गया है।

रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे पर हुआ ये हादसा

ये हादसा बालोद जिले से होकर गुजरने वाले रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे पर हुआ है। पुरूर चौकी के उप निरीक्षक ने बताया कि सुबह गोविंदपुर से पंजाबी परिवार लौट रहा था। इधर ग्राम मुजालगोंदी और मरकाटोला के बीच डीजल खत्म हो जाने के कारण सड़क पर ट्रक खड़ा था। ऐसे में ट्रक में तेज रफ्तार सीधी जाकर घुस गई। तेज रफ्तार कार की ट्रक में जोरदार टक्कर होने से कार के परखच्चे उड़ गए। 

इस हादसे में मासूम बच्ची गुरलीन कौर और उसकी बड़ी मम्मी कुलदीप कौर की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं गुरुमुख सिंह, महिंदर पाल, हरप्रीत सिंह और रंजीत सिंह को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है। मिली जानकारी अनुसार कार तेज रफ्तार में थी और ओव्हरटेक के चलते यह हादसा हुआ।

मौके पर पहुंची पुलिस :

इस भीषण हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने कार और ट्रक दोनों को जब्त कर लिया है। महिला और बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।

छत्‍तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे है हादसे

छत्‍तीसगढ़ में लगातार हादसे बढ़ रहे है। सड़कों पर बेलगाम दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की असमय ही मौत हो रही है। बीते दिनों ही जटराज मोड़ के पास 2 वाहनों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी थी। इस हादसे में एक वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गयी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT