Cheetah hunting in Chhattisgarh RE- Bhopal
छत्तीसगढ़

Cheetal hunting in Chhattisgarh: चीतल का शिकार करते पाए गए ग्रामीण, वन विभाग ने की कार्रवाई

Cheetal hunting in CG: इन लोगों के पास से तीर-धनुष बरामद किये गए हैं। चीतल के शिकार का यह मामला वन परिक्षेत्र केरेंगांव के अंतर्गत ग्राम कांटाकुरीर्डीह क्षेत्र का है।

gurjeet kaur

Cheetal hunting in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के धमतरी में कुछ ग्रामीणों को चीतल का शिकार करते पाया गया है। वन विभाग की टीम ने 10 आरोपियों को अवैध रूप से चीतल का शिकार करते पाया है। इन लोगों के पास से तीर-धनुष बरामद किये गए हैं। जानकारी के मुताबिक़ चीतल के शिकार का यह मामला वन परिक्षेत्र केरेंगांव के अंतर्गत ग्राम कांटाकुरीर्डीह क्षेत्र का है। ये सभी आरोपी एक ही ग्राम बरबान्धा ( बगबुडा पारा) के हैं।

क्या है पूरा मामला :

दरअसल जंगल में विचरण करते हुए एक चीतल कांटाकुरीर्डीह के स्कूल परिसर के पास पहुँच गया। जहाँ ग्रामीणों ने इसको देख लिया और तीर धनुष से इस चीतल का शिकार कर लिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने सर्च वारंट जारी किया। धमतरी डीएफओ (DFO) मयंक पाण्डेय के मार्गदर्शन में ने विभाग की टीम ने आरोपियों को ढूंढ़ना शुरू किया। धमतरी एसडीओ (SDO) टीआर वर्मा ने इस दल का निर्देशन किया। इस टीम में परिक्षेत्र अधिकारी (केरेंगांव) भरत लाल वर्मा और उनकी टीम ने आरोपियों की खोज शुरू की। कड़ी मेहनत के बाद आरोपियों को ढूंड लिया गया। इन लोगों को चीतल के शिकार के आरोप में जेल भेज दिया गया है।

जंगल में विचरण करते हुए एक चीतल का शिकार

पकड़े गए आरोपियों में-

  • जोहर सिंग पिता नंदलाल कमार (33 वर्ष)

  • भुवन पिता चमरा कमार (35 वर्ष)

  • बीरेंद्र पिता नंदलाल कमार (24 वर्ष)

  • पुराणिक पिता श्यामलाल कमार (28 वर्ष)

  • मनीराम पिता नोहरु राम कमार (25 वर्ष)

  • राधे लाल पिता पांचू राम कमार (18 वर्ष),

  • चैत राम पिता रति राम कमार (30 वर्ष)

  • आनंद पिता बनारसी लाल कमार (19 वर्ष)

  • किशन पिता शिवलाल कमार (25 वर्ष)

  • दुर्गेश पिता पुनराद कमार (19 वर्ष)

    शामिल हैं। इन पर वन्य प्राणी सरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9 व 50 एवं 51, 52 के तहत कार्रवाई की गई है।

टीम में ये अधिकारी थे शामिल :

आरोपियों को पकड़ने वाली इस वन विभाग की टीम में सिंगपुर परिक्षेत्र अधिकारी पंचराम साहू, उत्पादन डिप्टी रेंजर उत्तर सिंगपुर ओंकार सिन्हा, डिप्टी रेंजर केरेंगांव पुरूषोत्तम पाण्डेय, उड़नदस्ता प्रभारी डिप्टी रेंजर नरेश उपाध्यक्ष, परिक्षेत्र सहायक मंशाराम साहू, बीएफओ कुकरेल दुलेश्वर मार्कण्डेय, महिला वनरक्षक कुलेश्वर बघेल ल स्टाफ परिक्षेत्र केरेंगांव शामिल थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT