Chhattisgarh Breaking live News Update Syed Dabeer Hussain - RE
छत्तीसगढ़
Chattisgarh Breaking Live News Updates:आज रहेगा बस्तर बंद, PM पहुंचे छग, परिवर्तन महासंकल्प रैली के लिए रवाना
PM Modi Chhattisgarh Visit: इस दौरान पीएम छत्तीसगढ़वासियों को करोड़ो की सौगात देंगेऔर आम सभा को सम्बोधित करेंगे।
Deeksha Nandini
Police Transfer: महासमुंद में पुलिस अधीक्षक IPS धर्मेन्द्र सिंह ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से अधिकारी को ट्रांसफर किया है। इस आदेश से छह उप निरीक्षक, चार सहायक उप निरीक्षक और एक प्रधान आरक्षक प्रभावित हुए हैं। सभी को तत्काल पदस्थापना के आदेश दिए गए हैं।
CM Bhupesh Baghel Wrote Letter to PM Narendra Modi: छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनों के रद्द होने और अनियमित चालन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है।
सीएम बघेल ने तंज करते हुए कहा कि, बस्तर के लोगों का दबाव काम आया। प्रधानमंत्री को कहना पड़ा कि, नगरनार स्टील प्लांट बस्तर के आदिवासियों का है। हालांकि उन्होंने यह अभी भी नहीं कहा है कि इसका निजीकरण नहीं होगा। कांग्रेस नगरनार को बेचने के ख़िलाफ़ है और रहेगी। अगर वह बस्तर के लोगों का है तो बस्तर के लोगों का ही रहना चाहिए।
भूपेश बघेल ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद एयर रूट पर विमान सेवा के लिए अलायंस एयर से अनुबंध की अवधि बढ़ाने तथा बिलासपुर एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों में विमान सेवा आरंभ करने के लिए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बंद किये गये बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर और बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर विमान सेवा पुनः आरंभ किये जाने का अनुरोध भी किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नागरिकों को आवागमन की बेहतर सुविधा देने और क्षेत्र के तेजी से विकास के लिए प्रदेश में हवाई सुविधाओं के विस्तार हेतु लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने जगदलपुर-जबलपुर-दिल्ली हवाई सेवा जल्द शुरू करने की मांग रखते हुए हवाई सेवा के संचालन में होने वाली क्षतिपूर्ति की राशि देने की बात कही है। राज्य सरकार की कोशिश है कि बस्तर विकास की मुख्यधारा से जुड़े और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ यह देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं।
RBastar Bandh in Protest Against Privatization of Nagarnar Steel Plant: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बस्तर बंद का समर्थन करते हुए कहा कि, नगरनार इस्पात संयंत्र से हमारे बस्तरवासियों की भावनाएं जुड़ी हैं, इसका निजीकरण हमें कतई मंजूर नहीं। "नगरनार बचाओ - बस्तर बचाओ"
Bastar Closed
छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से स्वामी आत्मानंद कोचिंग का शुभारंभ कर दिया है।
पीएम नरेंन्द्र मोदी रायपुर एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए रवाना हो गए है। दंतेश्वरी माता मंदिर में आशीर्वाद लेकर पीएम प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ परिवर्तन यात्रा शामिल होने के लिए रवाना हुए है।
Deputy CM T.S. Singhdeo Tour: रायपुर। उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव आज कबीरधाम जिले के प्रवास पर जाएंगे। उप मुख्यमंत्री आज सुबह 11 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा कबीरधाम जिले के झुमर के लिए रवाना होंगे। झुमर पहुंचकर उप मुख्यमंत्री स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री सिंहदेव दोपहर दो बजे झुमर से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर पौने तीन बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे।
Swami Atmanand Coaching Scheme: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इंजीनियरिंग एवं मेडिकल के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की नवाचारी ’स्वामी आत्मानंद कोचिंग’ योजना का आज सुबह 11 बजे अपने निवास कार्यालय से ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। इस योजना में ख्याति प्राप्त एलन कैरियर इंस्टिट्यूट ने CSR के तहत निःशुल्क कोचिंग देने सहमति दी है।
Bastar Bandh: बस्तर, छत्तीसगढ़। आज नगरनार संयंत्र के निजीकरण के विरोध में बस्तर बंद रहेगा। बस्तर बंद का समर्थन बस्तर जिले के व्यापारी संघ ने भी किया है। बंद का आव्हान कांग्रेस ने किया है।
PM Modi Bastar Visit: रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बस्तर का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री बस्तर में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, और आम सभा को सम्बोधित करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐपचैनलको सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।