चंदखुरी में मैथिली ठाकुर और कैलाश खेर की प्रस्तुती Social Media
छत्तीसगढ़

माता कौशल्या महोत्सव में आज शामिल होंगी मैथिली ठाकुर, कल प्रस्तुती देंगे कैलाश खेर

Mata Kaushalya Festival 2023: इस महोत्सव की गरिमा बढ़ाने के लिए मशहूर युवा क्लासिकल सिंगर मैथिली ठाकुर और देश के प्रख्यात गायक कैलाश खेर चंदखुरी आएंगे।

Deeksha Nandini

Mata Kaushalya Festival 2023: भगवान राम के ननिहाल और माता कौशल्या की नगरी चंदखुरी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ’माता कौशल्या महोत्सव’ का शुभारंभ किया गया हैं। कौशल्या महोत्सव कार्यक्रम के लिए भव्य मंच तैयार किया गया है। आस्था और भक्ति से ओतप्रोत इस महोत्सव में प्रदेशवासियों सहित देश के ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुती देंगे। इस महोत्सव की गरिमा को बढ़ाने के लिए देश की मशहूर युवा क्लासिकल सिंगर मैथिली ठाकुर और देश के प्रख्यात गायक कैलाश खेर चंदखुरी आएंगे।

मैथिली ठाकुर और कैलाश खेर की प्रस्तुति:

क्लासिकल गानों के लिए मशहूर मैथिली ठाकुर माता कौशल्या महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को अपनी प्रस्तुति देंगी वहीं कैलाश खेर महोत्सव के आखिरी दिन 24 अप्रैल को दर्शकों के सामने अपनी प्रस्तुति देंगे। देश के इन दो सुप्रसिद्ध कलाकारों ने चंदखुरी के महत्व को देखते हुए बिना एक पल गंवाए ही यहां आने के लिए अपनी सहमति दे दी है। माता कौशल्या महोत्सव के पहले दिन मुंबई की मशहूर भजन गायक कविता पौडवाल ने अपनी प्रस्तुति दी थी।

Mata Kaushalya Festival 2023
Mata Kaushalya Festival 2023

सीएम बघेल का ट्वीट :

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माता कौशल्या महोत्सव प्रदेशवासियों सहित सभी प्रस्तुति देने आ रहे कलाकारों का स्वागत किया साथ ही सिंगर मैथिली ठाकुर और देश के प्रख्यात गायक कैलाश खेर की प्रस्तुति के विषय में ट्वीट कर कहा-'चंदखुरी में हो रहा है “माता कौशल्या महोत्सव” का आगाज, “माता कौशल्या महोत्सव” में पधार रहे सभी जनों का स्वागत है। ✅ छत्तीसगढ़ सहित देश के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया आयोजन जाएगा। ✅ देश की मशहूर युवा क्लासिकल सिंगर मैथिली ठाकुर और देश के प्रख्यात गायक पद्म श्री कैलाश खेर भी प्रभु श्री राम के ननिहाल चंदखुरी में अपनी प्रस्तुति देंगे"

सीएम बघेल का ट्वीट

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT