CG Weather: अगले चार दिनों तक सक्रिय रहेगा मानसून Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

CG Weather: अगले चार दिनों तक सक्रिय रहेगा मानसून, रायपुर सहित 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता के बाद यहां बारिश का दौर जारी है। ऐसे में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बुधवार को बिजली गिरने के साथ ही भारी वर्षा भी हो सकती है।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक सक्रिय रहेगा मानसून।

  • प्रदेश के रायपुर सहित 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।

  • मानसून की सक्रियता के बाद बारिश का दौर जारी।

CG Weather: छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता के बाद यहां बारिश का दौर जारी है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि, आने वाले चार दिनों तक मानसून सक्रिय बना रहेगा। इसके प्रभाव से अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। ऐसे में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बुधवार को बिजली गिरने के साथ ही भारी वर्षा भी हो सकती है।

इन जगहों पर हो सकती है बारिश:

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर जगहों में आज बुधवार को भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने रायगढ़, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बाकी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता की वजह कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। काले बादल छाने के साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रहा है। मौसम के बारे बात करते हुए, मौसम विज्ञानियों का कहना है कि, मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही बना रहेगा।

जानकारी के मुताबिक, 1 जून से 12 सितम्बर तक प्रदेश में 848.6 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 18 फीसदी कम है। हांलाकि, इस कमी को मौसम विभाग सामान्य बारिश की ही तरह ले रहा है। वहीं, 13 जिले ऐसे हैं, जहां कम बारिश हुई है लेकिन अलर्ट के बाद ये कमी पूरी होने के आसार हैं। सात सितंबर तक की स्थिति में प्रदेश में 810 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है, जो सामान्य से 19 प्रतिशत कम है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT