हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव।
रायगढ़, मुंगेली, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा समेत कई जिलों में होगी बारिश।
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट।
CG Weather: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की संभावना को देखकर जशपुर और रायगढ़ जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा तट पर एक निम्न दाब का क्षेत्र है और वहां चक्रवाती सिस्टम भी है। इसके असर से राज्य में आज से मानसूनी गतिविधियां शुरू होंगी। ऐसे में जशपुर और रायगढ़ जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कुछ जगहों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है, जिनमें सरगुजा संभाग के जिले शामिल हैं।
बता दें कि, बीते 4 दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से तापमान तेजी से बढ़ा है। मंगलवार को राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री से अधिक था। सुबह से शाम तक तेज धूप होने से तापमान बढ़ने के साथ नमी घटी है और उमस बढ़ गई है। लेकिन सुबह से शाम तक तेज धूप थी। तापमान बढ़ने के साथ नमी घटी है और उमस बढ़ गई है।
इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना:
जानकारी के लिए बता दें कि, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेण्ड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, नारायणपुर जिले में भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।