हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ युवाओं के लिए बड़ी खबर
व्यापमं ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए जारी की परीक्षा तिथि
आरक्षण मामले पर सुनवाई के बाद छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरियों की भरमार
विभिन्न भर्तियों के लिए प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम का निर्धारण कर दिया है
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में आरक्षण मामले पर सुनवाई के बाद अब सरकारी नौकरियों की घोषणा की जाने लगा है। इसी बीच खबर आई है कि, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित, संचालनालय पशु चिकित्सा सेवाएं एवं कार्यालय श्रमायुक्त के अंतर्गत विभिन्न भर्तियों के लिए प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम का निर्धारण कर दिया है।
बता दें कि, सहायक प्रबंधक (उपार्जन, निर्माण, प्रक्रिया) भर्ती परीक्षा 2023 तथा सहायक प्रबंधक (प्रबंधन) भर्ती परीक्षा के आनलाइन आवेदन 12 मई से 29 मई तक भरे जा सकेंगे। इसके त्रुटि सुधार की तिथि 30 मई से 1 जून तक रहेगी। वहीं, 5 जून को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। 11 जून को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
वहीं, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी भर्ती परीक्षा-2023 के आनलाइन आवेदन 12 मई से 29 मई तक भरे जा सकेंगे। इसके त्रुटि सुधार की तिथि 30 मई से एक जून तक रहेगी। इसके लिए नौ जून को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। इसकी परीक्षा 17 जून को होगी।
इस दिन से किए जाएंगे श्रम निरीक्षक एवं श्रम उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा का आवेदन:
वहीं, सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक एवं श्रम उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा-2023 के आनलाइन आवेदन 12 मई से 29 मई तक किए जाएंगे। इसके त्रुटि सुधार की तिथि 30 मई से एक जून तक है। प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 10 जून होगी। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 18 जून को होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप इन परीक्षाओं के लिए छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी तरह का प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।