हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बढ़ गई है मुसीबत।
कोहरे और ठंड के कारण इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन रहेगी रद्द।
पहले से बुकिंग करवा चुके यात्रियों को अन्य माध्यमों से यात्रा करना होगी।
CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है। रेलवे आए दिन किसी न किसी बहाने यात्री गाड़ियो को रद्द कर रही है। एक बार फिर रेल यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि, नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के कारण रद्द किया गया है। बता दें, बरांझ रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग वर्क किया जाएगा।
बता दें कि, दिनांक 06 से 12 दिसम्बर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं, दिनांक 05 से 11 दिसम्बर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं, पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के बरांझ स्टेशन पर ब्लाक के कारण रतलाम मंडल से चलने वाली ट्रेन निरस्त रहेगी।
आपको बता दें कि, ट्रेन लेट होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है। घंटों तक रेल यात्रियों को स्टेशन पर इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि रेलवे आपको कई सारी सुविधा देता है। ट्रेन लेट होने पर आपको वेटिंग रुम में रुकने की सुविधा देता है।
वहीं, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल क प्रयागराज स्टेशन पर मेजर अपग्रेडेशन कार्य किया जाना है। इस कार्य के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली 09525 ओखा-नाहरलगुन स्पेशल एक्सप्रेस 28 नवंबर से 2 जनवरी तक निरस्त रहेगी। वहीं, दो दिसंबर से 6 जनवरी तक नाहरलगुन से चलने वाली 09526 नाहरलगुन-ओखा स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।