हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का रिजल्ट घोषित।
सारिका मित्तल मेरिट में टॉप किया हैं।
210 पदों के लिए ली गई थी राज्य सेवा परीक्षा 2022।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे राज्य के छात्र छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। बता दें, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। रायगढ़ वृंदावन कॉलोनी के निवासी अशोक मित्तल के सुपुत्री सारिका मित्तल ने टॉप किया है। पीएससी की तरफ से जारी सूची के मुताबिक, टाप-10 में छह लड़कियां जगह बनाने में कामयाब हुई हैं।
बता दें कि, सारिका ने अपने दूसरे प्रयास में फर्स्ट रैंक हासिल की है। वहीं शुभम देव दूसरे और श्रेयांश पतेरिया ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। बता दें, इस बार टॉप-10 में 6 लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है। इनके अलावा DSP पद के लिए महिला उम्मीदवार सुमन जायसवाल ने टॉप किया है। CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि, पीएससी की तरफ से 19 अलग-अलग विभागों के लिए 210 पदों के भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 15 से 18 जून 2023 तक ली गई थी। 15 से 18 जून तक आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 625 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ। अब 621 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट इंटरव्यू के बाद जारी की गई है। बता दें, इंटरव्यू 24 अगस्त से लेकर छह सितंबर 2023 तक लिए गए।
टाप-10 में ये छात्र हैं शामिल:
सारिका मित्तल 1,003
शुभम देव 974
श्रेयांश पटेरिया 960
शिक्षा शर्मा 958
शुभांगी गुप्ता 957.50
पूजा पिंचा 957
मधु गवेल 944
संजय धीवर 942
अमन सिंह 929
रिचा बंसल 925
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।