Mahasamund News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद हाइवे (Mahasamund Highway) पर यातायात विभाग (Traffic Department) की अवैध वसूली से तंग आकर ट्रक मालिक व चालकों ने वाहन जाम कर प्रदर्शन किया। एनएच 53 (National Highway-53) पर पटेवा थाना (Pateva Police Station) क्षेत्र के छछान पहाड़ी के पास ट्रक चालकों ने मार्ग पर गाड़ी खड़ा कर दिया है।
वाहनों के लगातार चेकिंग से नाराज :
ट्रक चालकों ने मार्ग को अवरुद्ध कर नारेबाजी करनी शुरू कर दी है। वाहनों के लगातार चेकिंग से ये नाराज हैं। चालक परिचालक यहां नारेबाजी कर बार बार चेकिंग और वसूली के प्रति विरोध जता रहे हैं। इस मामले में आधिकारिक जानकारी अप्राप्त है।दिया है।
लोगों को हो रही परेशानी :
महासमुंद हाइवे (Mahasamund Highway) पर ट्रक चालकों द्वारा लगाएं गए जाम की वजह से आवाजाही में अवरुद्ध पैदा हो रहा है। चौराहे पर खड़े ट्रक और रोड पर प्रदर्शन कर रहे ट्रक चालकों की वजह से आने-जाने वाले लोगों को खासी परेशानी हो रही है। ट्रक चालकों के इस विरोध प्रदर्शन (Protest) में बस चालाक (Bus Driver) भी हिस्सेदारी कर रहे है। कुछ हद तक बस चालक भी इस विरोध का समर्थन कर रहे है।
2 घंटे तक लगा रहा जाम :
NH 53 पर ट्रक चालकों को प्रदर्शन करते हुए लगभग 2 घंटे हो गए जिसके बाद प्रशासन द्वारा सुनवाई की गई। इस दौरान महासमुद हाइवे पर लोगों के और गाड़ियों की भीड़ जमा हो गई। आवाजाही रुक गई , तब परेशान होकर लोगों ने इसकी जानकारी यातायात पुलिस को दी जिसके बाद ट्रैक चालकों को समझाईश दी। ट्रक चालकों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की ओर से कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद जाम हटा लिया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।