नवनिर्मित रामलला मंदिर दर्शन RE
छत्तीसगढ़

CG News: रामलला दर्शन के लिए दुर्ग से आज रवाना होगी पहली आस्था स्पेशल ट्रेन

CG News: आज अयोध्या में नवनिर्मित रामलला मंदिर के दर्शन के लिए दुर्ग रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं की दूसरी खेप को लेकर रवाना होगी।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ वासियों के बड़ी खबर सामने आई है।

  • रामलला दर्शन के लिए दुर्ग से आज रवाना होगी पहली आस्था स्पेशल ट्रेन।

  • दुर्ग रेलवे स्टेशन पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा दिखाएंगे हरी झंडी।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ वासियों के बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, छत्तीसगढ़ वासियों जिस घड़ी का सबको इंतजार था, अब वो खत्म हो रही है। अयोध्या में नवनिर्मित रामलला मंदिर के दर्शन के लिए आज 7 फरवरी बुधवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं की दूसरी खेप को लेकर रवाना होगी। इस ट्रेन को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

बता दें कि, श्रीरामलला दर्शन योजना" के तहत प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री दयाल दास बघेल, दर्शन समिति संयोजक धरमलाल कौशिक बुधवार को आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दुर्ग स्टेशन से दोपहर 12:20 बजे को ट्रेन रवाना होगी और सीधे अयोध्या जायेगी। श्रीराम के पुण्य-पावन अयोध्या धाम के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ से 1 हजार 340 यात्री 20 बोगियों में बैठकर रवाना होंगे। ट्रेन में जाने वाले यात्रियों का स्वागत किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि, 22 जनवरी को पीएम मोदी द्वारा अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस खास मौके पर राजनेताओं के साथ-साथ फिल्म, खेल और उद्योग जगत के दिग्गज शामिल हुए थे। वहीं, दूसरे दिन से ही अयोध्या में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा था।

भाजपा प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी का दौरा:

वहीं, भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वो आज दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचेंगे, जहां चार लोकसभा पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट उन्हें सौपेंगे। जिसमें बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक शामिल हैं। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न बैठकें भी करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT