छत्तीसगढ़ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू  Raj Express
छत्तीसगढ़

नक्सलियों का आत्मसमर्पण सरकार पर जागा विश्वास, गृहमंत्री का बड़ा बयान

Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान सामने आया है। इस बयान में गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ के नक्सलियों को लेकर बड़ी बात कही है।

Deeksha Nandini

Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ में हमेशा नक्सलियों का तहलका होता हैं। बीते कुछ समय से नक्सली वारदातों में वृद्धि हुई हैं जिससे IED ब्लास्ट, आगजनी और ऐसे कई घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में आज छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान सामने आया है। इस बयान में गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ के नक्सलियों को लेकर बड़ी बात कही है। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, प्रदेश में 50% नक्सल वारदातों में कमी आई है बदलाव का मूल मंत्र विकास, विश्वास और सुरक्षा है।

नक्सल वारदातों में कमी:

नक्सल वारदातों को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान सामने आया है। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, बीते सालों में घटित हुई नक्सल वारदात की तुलना में अब प्रदेश में 50% नक्सल वारदातों में कमी आई है। बदलाव का मूल मंत्र विकास, विश्वास और सुरक्षा है। 1119 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

तब लोगों का सरकार पर विश्वास जागा:

इसके अलावा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, बंदूक की जगह बस्तर के युवाओं के हाथ में हल और क़लम पकड़ाया गया। बंद पड़े 250 से ज़्यादा स्कूलों को खोला गया है। हॉस्पिटल सुविधा, राशन दुकान, मूलभूत सुविधा को लोगों तक आसानी से पहुंचाया गया, तब लोगों का सरकार पर विश्वास जागा है। नतीजा ये मिला कि पहले जो वारदात हो रही थी उसके अपेक्षा 50% की कमी आयी है और रही बात सुरक्षा की तो जगह- जगह कैंप खोला गया है।

नक्सलवाद धारा को छोड़ रहे लोग :

आगे गृहमंत्री ताम्रध्वज ने कहा कि नक्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई तरह की योजना संचालित किया गया है, जिसके फलस्वरूप के नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं और इस तरह से लगभग 2 हजार नक्सलियों ने कांग्रेस की सरकार में आत्मसमर्पण कर दिया हैं और सैकड़ों नक्सली मारे भी गए हैं। पहले बस्तर में युवा बंदूक उठाते थे, लेकिन अब उनके हाथों में कलम पकड़ा दिया गया है जिससे किसी को हल पकड़ाया गया है। ऐसे में लोग अब नक्सलवाद धारा को छोड़ रहे हैं और हज़ारों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं अपने भविष्य को गढ़ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT