Delisting Maharally: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले में अब जनजाति समाज सक्रिय हो गया है। राजधानी रायपुर में जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा डीलिस्टिंग की मांग को लेकर आज यानी रविवार को एक बड़े आंदोलन एवं महारैली का आह्वान किया गया है। आरक्षण और धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाते हुए जनजाति सुरक्षा मंच "डीलिस्टिंग महारैली" का आयोजन करने जा रही है। ‘चलो रायपुर’ नारे के साथ शाम 4 बजे VIP रोड से इस रैली की शुरुआत की जायेगी।
जनजाति समाज की मांग :
राजधानी के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर के सामने आज डीलिस्टिंग महारैली का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस रैली के माध्यम से जनजाति समाज की यह मांग है कि जिन नागरिकों ने अपनी मूल संस्कृति और अपने मूल धर्म को छोड़कर विदेशी धर्म (जैसे ईसाई या इस्लाम) अपनाया है उन्हें अनुसूचित जनजाति की श्रेणी से तत्काल बाहर किया जाए और इसके लिए आवश्यक संवैधानिक संशोधन किए जाए।
जनजातियों की सुविधाओं को छीना जा रहा :
छत्तीसगढ़ में भी बड़ी संख्या में धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों के द्वारा मूल जनजातियों के हिस्से की सुविधाओं को अवैध रूप से छीना जा रहा है, जिसमें आरक्षण को भी प्रमुख माना जा रहा है, इसलिए छत्तीसगढ़ के जनजातियों के साथ-साथ देश के करोड़ों जनजातियों के साथ हो रहे अन्याय को रोका जाए और धर्मान्तरितों को डी-लिस्ट किये जाने की मांग को उठाया जा रहा हैं। बता दें, बीते साल अंबिकापुर में जिला स्तरीय डीलिस्टिंग महारैली के आयोजन के पश्चात गांव-गांव में जागरण हुआ है। प्रदेश स्तरीय इस रैली को लेकर लोगों में उत्साह है और सभी गांव से बड़ी संख्या में जनजाति समाज के लोग इस महारैली में सम्मिलित होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।