हाइलाइट्स-
कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्षा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत रायपुर पहुंची।
रायपुर पहुंची राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकार वार्ता को किया संबोधित।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है केंद्र।
रायपुर, छत्तीसगढ़। कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्षा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची। जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेस की। इस मौके पर उन्होंने इस दौरान सुप्रिया ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के साथ ही देश भर में कांग्रेस शासित राज्यों से मोदी सरकार के द्वारा किए जा रहे छल को उजागर किया।
सुप्रिया श्रीनेत ने कही यह बात:
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "चुनाव आते ही बीजेपी जुमलों की बारिश करती है। ये चुनाव रबड़ी और रेवड़ी के बीच खड़ा है। कांग्रेस ने लोगों के लिए काम करती है। जबकि बीजेपी अडानी की थाली में रबड़ी परोसती है। वहीं इस दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने भूपेश बघेल के सरकार की जमकर तरीफ की।"
उन्होंने बयान देते हुए कहा कि, "देश के शोषित, वंचित वर्ग के लिए जब हम काम करते हैं तो उसे रेवड़ी करार देते हैं, लेकिन जो अडानी को थाली में परोस कर रबड़ी दी जा रही है, उस पर कोई चर्चा नहीं होती। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में पिछले 5 सालों में 40 लाख परिवार गरीबी से बाहर आए हैं, यह हमारे आंकड़े नहीं हैं, भारत सरकार के हैं और छत्तीसगढ़ सरकार के ऐसे जनहितैषी कार्यों पर हमें गर्व है।"
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ की जनता ने यह देखा है कि, कैसे जनहित के कामों में केंद्र सरकार रोड़े अटकाने का काम करती रही, अब भी केंद्र सरकार ने सहमति देने के बाद छत्तीसगढ़ से चावल खरीदी का कोटा कम कर दिया। किसानों की कर्जमाफी, जातीय जनगणना, 17.5 लाख परिवारों को आवास, 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी जैसे 4 वायदे अब तक हमने छत्तीसगढ़ की जनता से किए हैं, हमारी सरकार बनते ही हम इन जन हितकारी योजनाओं को लागू करेंगे।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।