अमरजीत भगत के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा RE
छत्तीसगढ़

CG News: छत्‍तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

छत्तीसगढ़ में लगातार आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी है। इसी बीच खबर आई है कि, आयकर विभाग ने पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर दबिश दी है।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में लगातार आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी है।

  • पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा।

  • रायपुर-दुर्ग में बड़े कारोबारी ये यहां भी दी दबिश।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में लगातार आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी है। इसी बीच खबर आई है कि, आयकर विभाग ने बुधवार सुबह पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित आवास सहित रायपुर, भिलाई के बड़े बिल्‍डर और कारोबारी के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी है।

जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर स्थित केना बांध इलाके स्थित और रायपुर विधायक कालोनी स्थित पूर्वमंत्री अमरजीत भगत के घर पर आईटी की दबिश दी है और लगातार पूछताछ कर रही है। आयकर विभाग की टीम में मध्‍यप्रदेश और छत्‍तीसगढ़ के 10 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं। आयकर की टीम घर के अंदर दस्‍तावेजों की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी व उनके बेटे चैतन्य बघेल के रियल स्टेट में पार्टनर पप्पू बंसल के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि, आयकर की टीम पप्पू बंसल के खुर्सीपार भिलाई स्थित निवास पर दस्‍तावेजों की जांच कर रही है।

बता दें कि, आयकर विभाग ने रायपुर के राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी समेत लॉ विस्टा सोसाइटी में कारोबारी अमर होरा के घर पर भी आईटी की टीम ने दबिश दी है। वहीं तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के ठिकानों पर भी रेड मारी गई है। दुर्ग-भिलाई में चौहान ग्रुप के घर और ऑफिस में छापा पड़ा है। बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट, दुर्ग के ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंड्रस्ट्रीज के ठिकानों पर भी आईटी की टीम पहुंची है।

वहीं, IT की टीम ने राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले समेत कई स्थानों पर दबिश दी है। कांग्रेसी नेता के अलावा आईटी विभाग ने बिल्डर्स और कारोबारियों के ठिकानों में छापा मारा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT