IAS जनक प्रसाद पाठक ने आबकारी आयुक्त का पद संभाला  RE- Bhopal
छत्तीसगढ़

CG news: IAS पाठक ने आबकारी आयुक्त का पद संभालते ही लंबित मामलों का किया निपटारा

CG news: जनक प्रसाद पाठक इसके पहले आवास एवं पर्यावरण विभाग और वाणिज्य कर विभाग के सचिव थे। आबकारी आयुक्त का पद उन्हें उनकी पहले से चल रही जिम्मेदारियों के अतिरिक्त दिया गया है।

gurjeet kaur

रायपुर, छत्तीसगढ़। 2007 बैच के आईएएस (IAS) अफसर जनक प्रसाद पाठक (Janak Prasad Pathak) ने आज छत्तीसगढ़ राज्य के नए आबकारी आयुक्त (Excise Commissioner) का पद संभाला है। पद ग्रहण करने के दौरान कार्यालय के अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और उनका स्वागत किया। जनक प्रसाद पाठक इसके पहले आवास एवं पर्यावरण विभाग और वाणिज्य कर विभाग के सचिव थे। आबकारी आयुक्त का पद उन्हें उनकी पहले से चल रही जिम्मेदारियों के अतिरिकी दिया गया है। पद ग्रहण करने के बाद अफसर जनक प्रसाद पाठक ने कहा की आबकारी आयुक्त का पद एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और वो इसका निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करेंगे।

पद संभालते ही लिया एक्शन :

कार्यालय में प्रशांत यादव के अनुकंपा नियुक्ति का प्रकरण बहुत समय से लंबित था। इस पर आईएएस अफसर जनक प्रसाद पाठक ने पद संभालते ही एक्शन लिया और इसका निराकरण किया।

सेवानिवृत्त जिला आबकारी अधिकारी संजय अग्रवाल और राजीव लोचन के पेंशन का प्रकरण भी काफी समय से कार्यालय में लंबित था जिसका निराकरण जनक प्रसाद पाठक ने पद संभालते ही कर दिया।

लंबित मामलों का निराकरण करते IAS जनक प्रसाद पाठक

छत्तीसगढ़ में राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये गए थे। इसी आदेश के तहत IAS जनक प्रसाद पाठक को आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त पद सौंपा गया है। जनक प्रसाद पाठक के पास इस समय आबकारी सचिव का भी चार्ज है। इन जिम्मेदारियों के साथ साथ IAS जनक प्रसाद पाठक आवास और पर्यावरण विभाग के सचिव भी बने रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT