छत्तीसगढ़। देश में बेटियां दिनों- दिन तरक्की की ऊँची उड़ान भर रही हैं। करियर के हर क्षेत्र में देश की बेटियां अपना हुनर दिखा रही हैं और लड़कों को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल रही हैं। ऐसे ही छत्तीसगढ़ की बेटी चंद्रकला ओझा तैराकी में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। 15 साल की चंद्रकला लगातार 8 घंटे तक तैरकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में आपने नाम दर्ज करने की तैयारी कर रही हैं। यह तैराकी 9 अप्रैल को आयोजित की जा रही हैं जहाँ गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम भी पहुंचेगी।
6-7 घंटे तक करती हैं प्रैक्टिस :
दुर्ग जिले के छोटा सा गांव पुरई की चन्द्रकला ओझा इन दिनों गोल्डन बुक में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए जी जान लगाकर मेहनत कर रही हैं। इन दिनों पुरई गांव की रहने वाली चन्द्रकला ओझा लगातार 8 घंटे तैरकर रिकॉर्ड बनाने के चलते रोज सुबह शाम गांव के नदी तालाबों में तैरकर प्रैक्टिस कर रही हैं। कोच ओम ओझा के मार्गदर्शन में तालाब में तैरकर प्रैक्टिस कर रही हैं। चन्द्रकला ओझा ने इससे पहले भी तैराकी में कई कीर्तिमान स्थापित की हैं। विश्व रिकॉर्ड को पूरा करने के लिए हर दिन सुबह शाम 6-7 घंटे तक तैरती हैं।
चन्द्रकला ने कई कीर्तिमान किये स्थापित :
छत्तीसगढ़ की चन्द्रकला ने कई कीर्तिमान स्थापित किये है और अपने परिवार के साथ पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया हैं। 2019 में ओलिंपिक में तैराकी में चन्द्रकला किया गया था। भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल तैराकी चैंपियनशिप का हिस्सा बनी। स्कूल स्टेट चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीते हैं। गुजरात में चन्द्रकला ओलिंपिक की तैयारी में लगी हुई थीं। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन लगने से चन्द्रकला को वापस घर लौटना पड़ा। इसके अलावा चन्द्रकला ने ओपन स्टेट जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में तीन गोल्ड के साथ तीन सिल्वर मैडल भी अपने नाम किये थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।