Amit Shah in Chhattisgarh RE-Bhopal
छत्तीसगढ़

CG News: अमित शाह की छत्तीसगढ़ में राजनीतिक बिसात, एक माह में तीसरी बार आएंगे

Amit Shah in Chhattisgarh: भजपा बूथ लेवल पर प्रचार प्रसार कार्य कर रही है। अमित शाह इस बैठक में चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

gurjeet kaur

Chhattisgarh BJP MISSION 2023: छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहें हैं नेताओं के दौरे बढ़ते जा रहें हैं। केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) एक महीने में 2 बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं। आने वाली 14 जुलाई को अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। 14 जुलाई का दौरा छत्तीसगढ़ में अमित शाह का तीसरा दौरा होगा। फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन भाजपा नेताओं ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। अमित शाह इस बैठक में चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। भजपा बूथ लेवल (Booth level) पर प्रचार प्रसार कार्य कर रही है। जिन सीटों पर भाजपा कमजोर है उनके लिए विशेष रणनीति बनाई जाएगी। अमित शाह की इस बैठक में ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन भी हिस्सा लेंगे।

5-6 जुलाई को रायपुर में देर रात अमित शाह ने नेताओं से बैठक की थी। जिसमें उन्होंने चुनाव की रणनीति पर चर्चा की थी। बैठक में प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों (Assembly Seats) को लेकर रिपोर्ट माँगी गई थी। भाजपा प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur) को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत कई भजपा नेता शामिल हुए थे।

छत्तीसगढ़ में भाजपा का फोकस ना केवल विधानसभा बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी नज़र है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा बुरी तरह हार गई थी और कांग्रेस (Congress) ने अपनी सरकार बनाई थी। इस बार भाजपा का छत्तीसगढ़ पर विशेष फोकस रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT