CG News: बोर्ड परीक्षा के 13 टॉपर्स छात्रों का सम्मान Sudha Choubey - RE
छत्तीसगढ़

CG News: बोर्ड परीक्षा के 13 टॉपर्स छात्रों का सम्मान, लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में इस वर्ष बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले जिले के 13 प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

Sudha Choubey

जशपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के जशपुर में इस वर्ष बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले जिले के 13 प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक कुनकुरी यूडी मिंज थे, अध्यक्षता विधायक जशपुर विनय भगत ने की। सम्मान समारोह में जिले के राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं विभिन्न सदस्यों सहित युवा नेता सहस्त्रांशु पाठक उपस्थित रहे।

लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित:

बता दें कि, विद्यार्थियों के साथ 77 विद्यालयों के प्राचार्यों को भी उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये वे प्राचार्य हैं, जिनके विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम इस वर्ष का 100% रहा है। साथ ही पूरे प्रदेश में बोर्ड परीक्षा परिणाम में अव्वल रहने पर यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता, सदस्य संजीव शर्मा एवं अवनीश पांडेय को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

संसदीय सचिव यू डी मिंज ने बच्चों को दी बधाई:

इस मौके पर मौजूद संसदीय सचिव यू डी मिंज ने बच्चों को कड़ी मेहनत पर बधाई दी और कहा कि, "जिले के सरकारी स्कूल के इतने विद्यार्थियों का एक साथ प्रदेश में प्रावीण्य सूची में आना चमत्कार से कम नहीं है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि, यह सफलता की शुरुआत है आप आगे भी इसी प्रकार अपना बेहतर प्रदर्शन करते रहिए। ज़िला कलेक्टर द्वारा शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु चलाये जा रहे यशस्वी जशपुर कार्यक्रम निश्चित ही सार्थक साबित हुआ है।" मेरिट में आने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि, "यह सफलता आपके जीवन की पहली बड़ी उपलब्धि है, आगे लगातार मेहनत करते रहें और अपने जीवन के लिए निर्धारित किए गए, लक्ष्य को भी प्राप्त करें।" उन्होंने सभी प्राचार्यों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी है।

विधायक विनय भगत ने कही यह बात:

इस अवसर पर जशपुर विधायक विनय भगत ने कहा कि, "कुछ वर्षों में जशपुर जिले का नाम शिक्षा के क्षेत्र में काफी बढ़ा है। जशपुर जिले के बच्चे बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान बना रहे हैं। साथ ही आईआईटी, एनआईटी एवं मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पा रहे हैं। यह काफी खुशी की बात है कि, जिले के ऊर्जावान कलेक्टर द्वारा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया जा रहा है, जो सराहनीय है।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कही यह बात:

वहीं, इस दौरान मौजूद रहे कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने प्राचार्यों एवं बच्चों को अपने सिद्धांतों को लेकर दृढ़ संकल्पित रहने को कहा। इससे सफलता मिलना तय हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि, जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को लेकर विधायक जशपुर एवं विधायक कुनकुरी जैसे शिक्षा को लेकर गंभीर रहने वाले जनप्रतिनिधियों का बहुत सहयोग मिल रहा है। इससे हम शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर पा रहे हैं। प्राचार्यो से आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए जिले का लक्ष्य निर्धारित करते हुए शत् प्रतिशत विद्यालयों को 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम में लाने की अपेक्षा की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT