CG News: 10वीं-12वीं में फेल हुए छात्र-छात्रो के लिए बड़ी खबर है। बता दें, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूरक परीक्षा के फार्म भरने की तारीख की घोषणा कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव व्ही के गोयल ने बताया है कि, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के लिए पूरक व अवसर परीक्षा के लिए आवेदन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार, हायर सेकेंडरी व हाईस्कूल पूरक व अवसर परीक्षा के लिए 14 जून तक सामान्य शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरे जा सकेंगे। वहीं, विलंब शुल्क के साथ 20 जून तक फार्म भरे जा सकेंगे। बता दें, इस साल के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 10 मई को जारी किया गया था। 10वीं की परीक्षा में 3,37,293 छात्र-छात्राएं और 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए 3,27,935 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था।
जानकारी के लिए बता दें कि, इस साल के बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 10 मई को जारी किया गया था। इस बार 12वीं का रिजल्ट 79.96 प्रतिशत रहा, जबकि 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा। 10वीं में राहुल यादव ने टॉप किया और 12वीं में विधि ने 98.2 फीसदी अंक के साथ टॉप किया। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। नतीजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेससाय सिंह टेकाम ने मंडल के सभागार में जारी किए। वहीं, 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की गई थ, जबकि 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से लेकर 31 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।