हाइलाइट्स-
सावित्री जगत ने BJP प्रत्याशी बनकर भरा नामांकन।
सावित्री जगत पिछले काफी लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय है।
सावित्री जगत रायपुर उत्तर से से अपनी दावेदारी की थी।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय बचे हैं। ऐसे में चुनाव में खड़े हुए उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर रहें हैं। इसी कड़ी में महिला कार्यकर्ता सावित्री जगत ने भी रायपुर उत्तर से बीजेपी की उम्मीदवार बनकर अपना नामांकन दाखिल किया है।
बता दें कि, उत्तर विधानसभा से भले ही भारतीय जनता पार्टी ने पुरंदर मिश्रा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। मगर पार्टी की महिला कार्यकर्ता सावित्री जगत ने भी रायपुर उत्तर से बीजेपी की उम्मीदवारी बताते हुए, अपना नामांकन दाखिल किया है। हालांकि, उन्होंने इस सीट से अपनी दावेदारी की थी।
जानकारी के लिए बता दें कि, सावित्री जगत पिछले काफी लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय है और उन्होंने दमदारी से इस सीट से अपनी दावेदारी की थी, लेकिन पार्टी ने समीकरण के आधार पर यहां से नए प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा को टिकट दी। बता दें, इसी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा चुनावी मैदान में हैं। चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में उन्होंने जानकारी दी है कि वे 12 वीं पास हैं।
आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता अजीत कुकरेजा ने भी इस सीट से अपनी दावेदारी की थी, लेकिन यहां से पार्टी ने वर्तमान विधायक कुलदीप जुनेजा को टिकट दी है। इसके बाद अब अजीत कुकरेजा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म खरीद लिया है। बता दें, कांग्रेस नेता अजीत कुकरेजा 3 पिछले तीन बार से पार्षद हैं। हालांकि, वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।