कोरबा, छत्तीसगढ़। मंगलवार से लापता एक युवक की लाश आज कोरबा के जंगलों में मिली है। मृतक की पहचान बसंत कोसले (उम्र 40) के रूप में हुई है। मृतक ग्राम आमाडांड का निवासी बताया जा रहा है। ये मामला रजगामार थाना क्षेत्र का है। मृतक के गले में रस्सी से गाला घोंटे जाने के निशान मिले हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बसंत कोसले मंगलवार शाम साढ़े 6 बजे घर से निकला था। घर से निकलने के बाद से वो लापता हो गया। उसके परिवार वालों को उसकी कोई सूचना नहीं थी। बहुत देर तक संपर्क ना होने के बाद घर वालों ने बसंत की खोज गांव में शुरू की पर बसंत नहीं मिला ।
जंगल में मिली बसंत की लाश :
आज बसंत की लाश ओमपुर से सटे जंगल में मिली है जंगल में लाश मिलने से वहां हड़कंप मच गया और आसपास से भीड़ वहां इकट्ठी हो गयी। आसपास के लोग जब वहां पहुंचे तो उन्होंने मृतक की पहचान बसंत कोसले के रूप में की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल और मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की। बसंत की लाश के आसपास शराब की खाली बोतल, डिस्पोजेबल ग्लास आदि पाए गए हैं। पुलिस को ह्त्या की आशंका है। मृतक के भाई ने भी बसंत की हत्या की आशंका जताई है।
परिजनों ने पुलिस को बताया की बसंत बिलासपुर के सीपत में ठेका मजदूर था। कुछ दिनों पहले छुट्टी लेकर वह घर लौटा था। मंगलवार की शाम को अपने परिवार वालों से बात करने के बाद वह घर से निकल गया था। बसंत अपने परिवार वालों से बोलकर गया था कि वह शाम तक लौट आयेगा। पर बसंत पूरी रात तक नहीं लौटा।
रजगामार थाना प्रभारी अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि,"शव से कुछ ही दूरी पर मृतक की दोपहिया भी मिली है। मृतक के गले पर रस्सी के निशान हैं, जिससे उसकी हत्या की आशंका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजहों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने कहा कि मौके पर शराब की 4 खाली बोतल, डिस्पोजेबल ग्लास और पानी के पाउच भी पाए गए हैं। इससे आशंका है कि जिसके साथ बैठकर उसने शराब पी, उसी ने किसी बात पर उसकी हत्या कर दी।" मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने आश्वासन दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।