CG Corona Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना के मामलों (Corona Cases) में लगातार गिरावट आ रही है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने से अब पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) घटकर 1.62 प्रतिशत हो गई है। एक सप्ताह पहले 10 मई को यह दर 2.21 प्रतिशत थी जो आज घटकर 1.62 प्रतिशत हो गई है।
प्रदेश में पॉजिटिविटी दर में गिरावट
छत्तीसगढ़ में 17 मई को प्रदेश भर में हुए कुल 2533 सैंपलों (Samples) की जांच में 41 व्यक्ति कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य में पिछले एक सप्ताह में 609 मरीज कोविड-19 से स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी इसके सक्रिय मरीजों की संख्या 309 है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (Gorela-Pendra-Marwahi), जशपुर (Jashpur) और कोंडागांव (Kondagaon) जिले में अभी कोरोना संक्रमित एक भी व्यक्ति नहीं है।
प्रदेश में सप्ताह भर पहले 10 मई की स्थिति में कोविड-19 (Covid-19) के सक्रिय मरीजों की संख्या 599 थी जो अब घटकर 17 मई की स्थिति में 309 हो गई है। इस दौरान राज्य में 609 मरीज कोरोनामुक्त (Corona Free) हुए हैं। इनमें से 592 मरीज होम आइसोलेशन (Isolation) में उपचाररत रहकर स्वस्थ हुए हैं। वहीं 17 मरीज अस्पताल (Hospital) में इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने संक्रमण के लक्षण वाले लोगों को तत्काल कोरोना जांच कराने की अपील की है। इस दौरान सरकार (Government) ने एहतियात के तौर पर स्वास्थ सेवाओं को दुरुस्त रखने के लिए बैठक की थी। इसके अलावा अस्पताल में स्तिथ ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) में मॉकड्रिल (Mockdrill) की गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।