हाइलाइट्स-
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए BJP की चौथी लिस्ट जारी।
लिस्ट में 4 उम्मीदवारों के नाम किया गया है शामिल।
टीएस सिंहदेव के खिलाफ इस नेता को दिया मौका।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। एक तरफ जहां पार्टियों के नॉमिनेटेड उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर रहें हैं। वहीं, दूसरे तरफ सभी राजनितिक पार्टियां चुनाव में खड़े हुए, अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी ने आखिरी और चाथी सूची जारी कर दी है।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी ने आखिरी और चाथी सूची जारी कर दी है। इसमें 4 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। इसमें अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल, कसडोल से धनी राम धीवर, बेलतरा से सुशांत शुक्ला, बेमेतरा से दीपेश साहू को मैदान में उतारा गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि, छत्तीसगढ़ की 90 में से 86 सीटों के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। अब 4 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। हालांकि, पार्टी का कहना है कि, जल्द ही इन सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। इससे पहले पार्टी तीन हिस्सों में नामों की घोषणा कर चुकी है। बता दें, छत्तीसगढ़ में पहले पेज की वोटिंग 7 नवंबर को डाली जाएंगी। इस दिन 20 सीटों पर मतदान होगा। वहीं बची 70 सीट जो कि संवेदनशील इलाके माने जाते हैं उन पर 17 नवंबर को मतदान होगा।
इन चार नेताओं को दिया टिकट:
अंबिकापुर- राजेश अग्रवाल।
बेलतरा- सुशांत शुक्ला।
कसडोल- धनीराम धीवर।
बेमेतरा- दीपेश साहू।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।