हाइलाइट्स
चरणदास महंत ने सक्ति विधानसभा प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया नामांकन।
महंत के भोपाल समेत 4 विभिन्न बैंकों में खाता।
पत्नी ज्योत्सना का भोपाल के इलाहबाद अरेरा शाखा और Axis बैंक अरेरा शाखा में खाता।
Chhattisgarh Election Nomination 2023 : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रहे चरणदास महंत से उनकी पत्नी 10 गुना ज्यादा करोड़पति है। उनकी पत्नी के 8 विभिन्न बैंकों में खाते है जिसमें 72 करोड़ 33 लाख 9 हजार 118 रुपए जबकि चरणदास महंत के 5 बैंकों में खाते है जिनमें मात्र 7 करोड़ 64 लाख 4 हजार 831 रुपए है। यह जानकारी चरणदास महंत ने सक्ति विधानसभा प्रत्याशी के रूप में दाखिल किये गए नामांकन में दी है।
नामांकन में दी गई जानकारी के अनुसार, चरणदास महंत के पास कैश इन हैंड 1 लाख रुपए है जबकि उनकी पत्नी ज्योत्सना महंत के पास 1 लाख 55 हजार रुपए है। इसके अलावा चरणदास महंत की LIC पॉलिसी 25 लाख और इसकी सरेंडर वैल्यू 20 लाख 22 हजार 666 रूपए है।
चरणदास महंत और उनकी पत्नी के पास जेवर :
चरणदास महंत के पास सोना 58. 32 ग्राम है जिसकी कीमत 2 लाख 64 हजार 613 रुपए और चांदी 1 किलोग्राम है जो 59 हजार 317 रुपए की है। इसके अलावा घरेलू सामान 5 लाख 40 हजार रुपए का है। ज्योत्सना महंत के पास सोना 363.20 ग्राम है जो 16 लाख 45 हजार 754 रुपए का है चांदी 34 किलोग्राम है जिसकी कीमत 20 लाख 16 हजार 778 रुपए है। इसके अलावा घरेलू सामान है जो 3 लाख 25 हजार रुपए का है।
नामांकन में दी गई जानकारी के अनुसार, चरणदास महंत के पास एक भी गाड़ी/ वाहन नहीं है जबकि उनकी पत्नी ज्योत्सना के पास Hyundai (Verma) की एक 50 हजार की और Xcent (Hyundai) की 3 लाख 12 हजार 768 रुपए की कार है। चरणदास महंत का कोई इन्वेस्टमेंट नहीं है जबकि उनकी पत्नी ज्योत्सना महंत ने विभिन्न कंपनियों में 4 करोड़ 34 लाख 5 हजार 448 रुपए निवेश किया है।
चरणदास महंत के नाम जमीन (कृषि भूमि) छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में है।
9.39 एकड़ जिसकी कीमत 2 करोड़ 82 हजार 970 रुपए
3.148 एकड़ जिसकी कीमत54 लाख 92 हजार 825 रुपए।
8.96 एकड़ जिसकी कीमत 40 लाख 53 हजार 500 रुपए।
0.316 हेक्टेयर एकड़ जिसकी कीमत 14 लाख 09 हजार 108 रुपए।
उनकी पत्नी ज्योत्सना के नाम जमीन (कृषि भूमि)
जांजगीर चाम्पा में 3.15 एकड़ जो 54 लाख 85 हजार 910 रुपए
जांजगीर चाम्पा में2.29 एकड़ जो 51 लाख 70 हजार रुपए की है।
इसके अलावा ज्योत्सना के पास कोरबा जिले में भूखंड है जो 1. 42 हेक्टेयर का है जिसकी कीमत 1 लाख 05 हजार 950 रुपए है। चरणदास महंत के पास कोई भूखंड नहीं है।
भवन :
चरणदास महंत के नाम शाहपुरा, भोपाल रेसिडेंसियल हाउस जिसकी कीमत 4 करोड़ 3 लाख 48 हजार।
50 % हिस्सेदारी में बगिया गार्डन जांजगीर चाम्पा में जिसकी कीमत 45 लाख 10 हजार 500 रूपए। रायपुर में भूखंड जिसकी कीमत 15 लाख 80 हजार। जिसका सकल मूल्य 7 करोड़ 74 लाख 76 हजार 903 रुपए है।
पत्नी ज्योत्सना के नाम
दिल्ली में प्लाट 1 करोड़ 5 लाख।
रायपुर में प्लांट 75 लाख 50 हजार रुपए।
टोटल : 3 करोड़ 52 लाख 24 हजार 860 रुपए।
ऋण
चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना के नाम कोई भी लोन नहीं है जबकि चरणदास महंत के नाम बैंक लोन 5 लाख 37 हजार 833 रुपए और पर्सनल लोन 5 लाख रुपए है।
सालाना आय
चरणदास महंत की सालाना आय - 7 लाख 40 हजार 919 रुपए , पत्नी ज्योत्सना की सालाना आय 18 लाख 94 हजार 386 रुपए और HUF से 1 लाख 36 हजार आय प्राप्त होती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।