Raman Singh Requested to Extend The Election Date RE
छत्तीसगढ़

CG Assembly Election Date : रमन सिंह ने विधानसभा चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने का ECI SVEEP से किया आग्रह

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग।

  • रमन सिंह ने आयोग से किया आग्रह।

  • छठ पूजा की वजह से कई मतदाता चुनाव प्रक्रिया में नहीं हो पायेंगे शामिल।

Demand to Change the Date of Assembly Elections: रायपुर, छत्तीसगढ़। राजस्थान और मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग तेज हो रही है। बुधवार को छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग स्वीप से विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (17 नवम्बर) की मतदान की तारीख को आगे बढ़ने का आग्रह किया है।

रमन सिंह ने मतदान तारीख आगे बढ़ाने का किया आग्रह

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने निर्वाचन आयोग से आग्रह करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (17 नवंबर) के निकट छठ पूजा का पर्व आने से बड़ी संख्या में मतदाता इस निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पायेंगे। मैं ECI SVEEP से आग्रह करता हूँ कि दूसरे चरण के मतदान को आगे बढ़ाने की कृपा करें, जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता इस चुनाव से जुड़कर अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएँ।

प्रदेश में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने है जिसके तहत छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग की जायेगी। ऐसे में छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण 17 नवम्बर को ही छठ पूजा का पर्व है, जिसकी वजह से कई मतदाता चुनाव की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पायेंगे। ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग से विधानसभा चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रत्याशी मांग कर रहे है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT