30 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे पीएम मोदी RE
छत्तीसगढ़

CG Assembly Election 2023: 30 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

CG Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। पीएम मोदी चुनाव प्रचार की शुरूआत 30 अक्टूबर से CM बघेल के गृह, दुर्ग से करने जा रहे हैं।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • छत्तीसगढ़ में सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा कोशिशों में जुटी हुई है।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्ग में जनसभा को करेंगे संबोधित।

  • अमित शाह और योगी आदित्यनाथ भी उतरेंगे चुनावी मैदान में।

रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय बचे हैं। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं, प्रदेश में दिग्गज नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। बता दें, छत्तीसगढ़ में सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा पुरजोर कोशिशों में जुटी हुई है। आने वाले दिनों में प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री और स्टार प्रचारकों का जमावड़ा होगा। खबर आई है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं।

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार की शुरूआत 30 अक्टूबर से सीएम बघेल के गृह जिले दुर्ग से करने जा रहे हैं। उनकी सभा में दुर्ग जिले के प्रत्याशी अपने पर्चे दाखिल करेंगे। इनमें विजय बघेल, जितेंद्र यादव, ललित चंद्राकर उपस्थि हैं। वहीं उनसे पहले सांसद रविशंकर प्रसाद 27 को दुर्ग में सभा करेंगे। उनके साथ सरोज पांडे भी रहेंगी। पीएम मोदी इस दौरान जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री और स्टार प्रचारकों का जमावड़ा होगा। भाजपा ने प्रदेश के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। पहले चरण के सात नवंबर को होने वाले मतदान से पहले प्रधानमंत्री राजनांदगांव या फिर बस्तर में सभा ले सकते हैं। हालांकि अभी तक उनका शेड्यूल निर्धारित नहीं हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT