हाइलाइट्स-
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज।
बैठक के बाद जारी की जाएगी प्रत्याशियों की सूची।
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक रायपुर राजीव भवन में होगी।
रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बचे हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर कर दी है, वहीं कांग्रेस ने अब तक अपने प्रत्याशियों के नाम पर सस्पेंस बरकार रखा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि, कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट आज कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक के बाद जारी की जाएगी।
बता दें कि, कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक आज शुक्रवार को राजीव भवन में होगी। इस बैठक में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जाएगा। इसमें संभवत: स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन भी शामिल होंगे। वहीं, कहा जा रहा है कि, चुनाव के कैंडिडेट की लिस्ट कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद जारी की जाएगी। इस बारे में पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है। दीपक बैज ने कहा, कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद ही प्रत्याशियों की सूची जारी होगी।
दीपक बैज कही यह बात:
कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, शुक्रवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की रायपुर राजीव भवन में बैठक होगी। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो सकती है। वहीं, दिल्ली में नो फ्लाइंग जोन के कारण बैठक आगे पीछे हो सकती है। स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय मकान बैठक की अध्यक्षता करेंगे, चुनाव समिति की बैठक के बाद पहली लिस्ट जारी हो जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।