छत्तीसगढ़ में सेंट्रल GST की छापेमारी Raj Express
छत्तीसगढ़

Central GST Raid : छत्तीसगढ़ में सेंट्रल GST की छापेमारी - गुटखा कारोबारी के घर से मिला 2.88 करोड़ कैश

Central GST Raid in Chhattisgarh : तंबाकू-गुटखा जैसे प्रोडक्ट का रैपर बनाने वाली फैक्ट्री मालिक के घर से करीब 2.88 करोड़ रुपए कैश भी मिला है।

Deeksha Nandini

Central GST Raid in Chhattisgarh : रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए साल के दिन सेंट्रल GST ने छापेमारी की है। रायपुर के बोरियाकला स्थित एक पैकेजिंग फैक्ट्री में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापा मारा है। इस जांच के दौरान GST की टीम को करीब 2.66 करोड़ का स्टॉक जब्त किया है। इसके साथ ही तंबाकू-गुटखा जैसे प्रोडक्ट का रैपर बनाने वाली फैक्ट्री मालिक के घर से करीब 2.88 करोड़ रुपए कैश भी मिला है। यह कार्यवाही सेंट्रल GST की टीम द्वारा सोमवार को की गई है।

मिली जनकारी के अनुसार, बीते दिन सोमवार को सेंट्रल GST की टीम ने बोरियाकला की एक पैकेजिंग फैक्ट्री में छापा मारकर 2.66 करोड़ का स्टॉक बरामद किया इसके साथ फैक्ट्री मालिक के घर पर भी जाँच की जिसमें 2.88 करोड़ कैश मिला है। बताया जा रहा कि, रायपुर में सेंट्रल जीएसटी के अधिकारीयों को जानकारी मिली थी कि, कई जगहों पर तंबाकू और गुटखा की अवैध फैक्ट्री चल रही है। इनमें करोड़ों के स्टॉक के टैक्स में गड़बड़ी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT