हाइलाइट्स
आज पहले दिन राज्यपाल का होगा अभिभाषण।
1 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में होगी 20 बैठकें।
बजट एक लाख 30 हजार करोड़ होने का अनुमान।
Chhattisgarh Budget Session 2024 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार 5 फ़रवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ बजट सत्र 1 मार्च तक चलेगा जिसमें सदन में 20 बैठकें होगी। पहले दिन की कार्यवाही सुबह 11:05 बजे से शुरू होगी जिसमें राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा। वहीं 9 फ़रवरी को वित्त मंत्री ओपी चौधरी राज्य का बजट पेश करेंगे।
पहले दिन की कार्यवाही के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेंगे। इस बार बतौर वित्त मंत्री चौधरी नौ फरवरी को दोपहर 12:30 बजे बजट प्रस्तुत करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार का यह पहला बजट होगा। बजट के एक लाख 30 हजार करोड़ होने का अनुमान है।
बजट सत्र में तृतीय अनुपूरक अनुमान की मांगों पर चर्चा एवं पारण के लिए 6 फरवरी की तारीख निर्धारित है। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा सात और आठ फरवरी को होगी। अभिभाषण व बजट का सीधा प्रसारण छत्तीसगढ़ दूरदर्शन और रायपुर आकाशवाणी से किया जाएगा।
BJP ने तैयारी भूपेश के घोटालों और भ्रष्टाचारों की लिस्ट
छत्तीसगढ़ के बजट सत्र के दौरान पूर्व मंत्री शिव नेताम को श्रद्धांजलि दी जाएगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी 9 फ़रवरी को राज्य का बजट पेश करेंगे। 12 और 13 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी। 14 से 26 फरवरी तक विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही सत्र के दौरान कई मसलों को लेकर सरकार को घेरने की विपक्ष की तैयारी है। वहीं भाजपा ने भी भूपेश सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचारों और घोटालों की लिस्ट बना ली है। सूत्रों ने बताया कि, बजट सत्र में चर्चा के दौरान बीजेपी सरकार पूर्ववर्ती सरकार से कई सवाल पूछेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।