Naxalites Warned to Boycott Elections  Raj Express
छत्तीसगढ़

Boycott Elections : मतदान के 2 दिन पहले नक्सलियों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, बैनर के साथ फेंके पर्चे

Naxalites Warned to Boycott Elections : जनताना सरकार को बचाने और मजबूत एवं वोट मांगने वाले राजनीतिक पार्टियों को कटघरे में खड़ा कर सजा देने की बात लिखी गई है।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • पहले चरण के मतदान से पहले एक्टिव हुए नक्सली।

  • नक्सलियों ने दी चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी।

  • जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर फेंके पर्चे।

Naxalites Interfere in Assembly Elections : कांकेर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब 2 दिन ही रह गए है। ऐसे में नक्सलियों की गतिविधि भी तेज होती नजर आ रही है। इसी कड़ी में आज कांकेर जिले में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार को लेकर बैनर लगाए और सड़कों पर पर्चे फेंके हैं, जिससे हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, चुनाव के दो दिन पहले कांकेर जिला मुख्यालय से 10 किमी दूरी पर माओवादियों ने बैनर लगाया है। बैनर में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार करने की बात लिखी है। यह मामला कांकेर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी का है जहां सप्ताहिक बजार स्थल में नक्सलियों ने बैनर लगाया है इसके साथ ही नक्सलियों ने आमाबेड़ा से नागरबेडा मार्ग में पर्चा फेंका है। पर्चे में भी विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने की बात है, जनताना सरकार को बचाने और मजबूत एवं वोट मांगने वाले राजनीतिक पार्टियों को कटघरे में खड़ा कर सजा देने की बात लिखी गई है। यह मामला आमाबेड़ा थाना क्षेत्र का है।

नक्सलियों ने दी चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

7 नवम्बर को इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

प्रथम चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। जिसकों लेकर प्रशासन ने मतदान केंद्र और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम लगभग कर लिए है।

नक्सलियों ने दी चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT