Narayanpur Naxal Encounter : महिलाओं सहित 9 नक्सलियों के शव बरामद, मुठभेड़ अभी भी जारी Raj Express
छत्तीसगढ़

Narayanpur Naxal Encounter : महिलाओं सहित 10 नक्सलियों के शव बरामद, मुठभेड़ अभी भी जारी

Narayanpur Naxal Encounter : नारायणपुर नक्सली मुठभेड़ पर डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा, मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • 7 से 10 हुआ नक्सलियों की मौत का आंकड़ा

  • डिप्टी CM ने कहा - मुठभेड़ अभी भी जारी।

Narayanpur Naxal Encounter : छत्तीसगढ़। नारायणपुर कांकेर सीमा क्षेत्र (Narayanpur Kanker Border) में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बल के जवानों की मुठभेड़ जारी है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी है जिसमें महिला नक्सली भी शामिल है। इससे पहले ९ नक्सलियों के मारे जानें की खबर थी। फिलहाल इलाके की सर्चिंग जारी जिसकी वजह से नक्सलियों की मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

नारायणपुर नक्सली मुठभेड़ (Narayanpur Naxal Encounter) पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, नारायणपुर में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। महिलाओं समेत सात से ज्यादा नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। हमारे जवान हैं सुरक्षित।

आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि, आज नारायणपुर कांकेर सीमा क्षेत्र में अबूझमाड़ के जंगलों में डीआरजी नारायणपुर और एसटीएफ की टीम के साथ नक्सलियों से मुठभेड़ (Narayanpur Kanker Border Naxal Encounter) हुई। मुठभेड़ जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सात नक्सलियों के शव मिले हैं। मुठभेड़ स्थल से 2 महिलाओं सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है...तलाश जारी है।

दरअसल, डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्‍त टीम को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि, अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों का ठिकाना है। बड़ी संख्या में नक्सली इन जंगलों में छुपे बैठे है। इस सूचना के आधार पर मंगलवार सुबह से डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्‍त टीम जंगल में सर्चिंग के लिए निकल गई। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में कई नक्सली ढेर हो गए। प्रारम्भ में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर थी जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कार सात हुआ और अब 9 नक्सली की मौत की जानाकरी बताई जा रही है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT