BJP Candidate Declared in Chhattisgarh Raj Express
छत्तीसगढ़

BJP ने जारी की छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची...

BJP Candidate Declared in CG: विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार की घोषणा कर दी इसमें छत्तीसगढ़ के 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

Deeksha Nandini

हाईलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2023 में 16 पुरुष और 5 महिलाओं को बनाया प्रत्याशी।

  • खरसिया से इस बार ओ पी चौधरी की जगह महेश साहू को बनाया उम्मीदवार।

  • दिल्ली में किया था बैठक का आयोजन, जहां की थी चर्चा।

BJP Candidate Declared in CG: छत्तीसगढ़ भाजपा ने गुरुवार को विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। इसमें छत्तीसगढ़ के 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

दिल्ली में किया था बैठक का आयोजन

भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में बीते दिन बुधवार कोसम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह एवं केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। केन्द्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

छत्तीसगढ़ भाजपा के विधासभा चुनाव के प्रत्याशियों :

भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों की सूची भी जारी की है, इनमें 5 महिला उम्मीदवारों का नाम शामिल है। जिसमें पाटन विधानसभा से इस बार सांसद विजय बघेल को टिकट दिया गया है। वहीं रामानुजगंज से रामविचार नेताम को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा खरसिया से ओपी चौधरी की जगह महेश साहू को, अभनपुर में इंद्र कुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, कोरबा से लखनलाल देवांगन, सिहावा से श्रवण मरकाम, कांकेर से आशाराम नेताम को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

छत्तीसगढ़ भाजपा ने इन महिलाओं को बनाया प्रत्याशी :

छत्तीसगढ़ बीजेपी द्वारा जारी की गई सूची में भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर (ST) से शकुंतला सिंह, सरायपाली (SC) से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर और खुज्जी से गीता घासी साहू इन महिलाओं के नाम शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT