हाइलाइट्स-
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जशपुर में स्वागत।
जशपुर में जेपी नड्डा ने परिवर्तन यात्रा को दिखाई हरी झंडी।
जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने विपक्ष पर बोला हमला।
जशपुर, छत्तीसगढ़। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के जशपुर पहुंच चुके हैं। जेपी नड्डा हेलीकॉप्टर से जशपुर पुलिस लाइन के हैलीपेड में उतरे, जहां भाजपा नेताओं ने पूरे जोश के साथ उनका स्वागत किया। उसके बाद जेपी नड्डा बालाजी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर परिवर्तन रथ के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जिसके बाद जेपी नड्डा ने परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई।
बता दें कि, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जशपुर में बीजेपी के दूसरे चरण के 'परिवर्तन यात्रा' को हरी झंडी दिखाई। सभा स्थल में उनका स्वागत पहाड़ी कोरवा लोगों ने परंपरागत तीर और कमान से स्वागत किया।
जेपी नड्डा ने कही यह बात:
परिवर्तन यात्रा में जेपी नड्डा ने कहा कि, "यहां की भूपेश बघेल सरकार ने, कांगेस पार्टी ने 5 साल में सिर्फ छलावा किया। मैं किसान भाइयों से पूछना चाहता हूं भूमिहीन लोगों को जमीन देने का वादा किया उनको जमीन मिल गई क्या। भूपेश बघेल के दिखाने के दांत और खाने के और हैं। खाने के लिए भष्ट्राचार और दिखाने के लिए नौजवानों को भत्ता, महिलाओं को सिलेंडर देने की बात करते हैं।"
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, "ये परिवर्तन यात्रा इसलिए निकाली जा रही है, क्योंकि पहले भी छत्तीसगढ़ की सेवा की है और आगे भी काम करना चाहते हैं। वादा करते हैं, गरीब कल्याण के जो काम मोदी ने किया वो काम छत्तीसगढ़ में होगा। किसानों, महिलाओं का सशक्तिकरण होगा।"
विपक्ष पर बोला हमला:
इस दौरान उन्होंने कहा कि, विपक्ष का जो गठबंधन है वह सनातन धर्म को खत्म करना चाहता है। राहुल गांधी कहते हैं, मैं मोहब्बत के दुकान चला रहा हूं, लेकिन इस मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बिक रहा है। गठबंधन के अलग-अलग दल सनातन धर्म पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। 1 तारीख को घमंडिया अलाइंस मुंबई में बैठक करता है। 3 सितंबर को सीएम स्टालिन का बेटा उदय सनातन धर्म का निरादर करता है। 4 सितंबर को खड़गे साहब के बेटे सनातन पर आक्षेप करते हैं। आज तक सोनिया गांधी चुप हैं, राहुल दुनिया भर में संविधान की बात करते हैं मगर चुप हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि, "मेरा आरोप है कि मां-बेटा ने जो मुंबई बैठक में एजेंडा तय किया और डीएमके समेत दूसरी पार्टियों को दिया ये उसी को आगे बढ़ा रहे हैं। इसको हमें समझना चाहिए। क्या संविधान ने ये अधिकार दिया है कि तुम किसी धर्म का निरादर करो।क्या भारत की जनता सनातन पर आक्षेप सहेगी। कांग्रेस चुप है बोलने की हिम्मत नहीं और ये सेक्यूलर बनते हैं, संविधान के रक्षक बनते हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।