Organization Minister BL Santosh Chhattisgarh Visit Raj Express
छत्तीसगढ़

BJP राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष का छत्तीसगढ़ दौरा, मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ करेंगे संयुक्त बैठक

Organization Minister BL Santosh Chhattisgarh Visit: बीएल संतोष बुधवार को बीजेपी के चुनाव समिति, संभाग प्रभारी और मोर्चा की संयुक्त बैठक लेंगे। इस बैठक में हर मोर्चा को अलग-अलग टास्क दिया जाएगा।

Deeksha Nandini

हाईलाइट्स

  • विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सभी राजनीतिक पार्टियां।

  • इसी कड़ी में बुधवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष।

  • बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की लगाएंगे राजनीतिक क्लास।

  • सयुंक्त बैठक में शामिल होंगे प्रदेश के सभी बीजेपी नेता

Organization Minister BL Santosh Chhattisgarh Visit: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुटी है। वहीं भाजपा के दिग्गज नेताओं का लगातार दौरा जारी है। इसी कड़ी में कल बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। बुधवार को बीएल संतोष भाजपा के हर एक मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक करेंगे।

चुनाव की दृष्टि से संयुक्त बैठक है अहम :

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं और बड़े नेताओं के साथ चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे। इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इसके अलावा बीएल संतोष बुधवार को बीजेपी के चुनाव समिति, संभाग प्रभारी और मोर्चा की संयुक्त बैठक लेंगे।

इस बैठक में हर मोर्चा को अलग-अलग टास्क दिया जाएगा। हर विधानसभा के लिए बीजेपी एक्शन प्लान बना रही है। इस बैठक में राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि, प्रदेश प्रभारी प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नवीन भी मौजूद होंगे।

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे। गृहमंती शाह ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए लगातार प्रदेश के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठके की थी। इस दौरान गृहमंत्री शाह ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को कई टास्क दिए थे और प्रदेश की जमीनी स्तर पर रिपोर्ट तैयार करने को भी कहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT