हाइलाइट्स
भाजपा सांसद रवि किशन ने दूसरे चरण के निर्वाचन क्षेत्रों में किया प्रचार।
रायपुर में पत्रकार वार्ता को किया सम्बोधित।
कांग्रेस पर साधा निशाना।
Ravi Kishan Chhattisgarh Visit : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान 17 नवंबर को लेकर प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन बुधवार को प्रदेश दौरे पर आए हैं। राजधानी रायपुर में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान रवि किशन ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा यहां के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री शब्द से चिढ़ है गांधी परिवार के नाम पर करोड़ों लुटाएं मगर सरकार बनने पर मोदी सरकार महिलाओं को प्रत्येक माह 1 हजार देंगे।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि, कांग्रेस ने 5 साल में छत्तीसगढ़ को उजाड़ने और लूटने का काम किया है आदिवासी समाज को सारी सुविधाओं से वंछित रखा वहीं 5 साल में हमने गोरखपुर में विकास देखा राज्य की कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास से लोगों को वंछित रखा इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही हम तुरन्त यहां 18 लाख मकान देंगे 2 साल में हर घर नल से सीधे जल की उपलब्धता कराएंगे। 17 नवंबर को कांग्रेस पूरी तरह हारेगी, जो इन्होंने बोया है वो काटेंगे हर योजनाओं में घोटाला किया केंद्र की योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़ वालों को नहीं दिया
चुनाव के समय ही ED, IT क्यों आती हैं? के सवाल पर रवि किशन ने कहा, सरकारी तंत्र का प्रक्रिया होता है, 12 महीना इन पर काम हो रहा है दिल्ली में तो चुनाव नहीं हुआ फिर भी यहां ED, IT की कार्रवाई हो रही है वहां काम हुआ इस लिए उन लोग जेल जा रहे हैं कर्नाटक में कांग्रेसी लोग झूठ बोलकर सरकार बनाएं, अब वहां की जनता त्रस्त हो गई हैं पीएम मोदी की नीतियां ऐसी हैं कि कोई सोच ही नहीं सकता भारत विश्व गुरु बन चुका है हम चांद पर लैंड कर रहे हैं उत्तर प्रदेश में अगर कोई लड़की छेड़ दे तो अगले चौराहे में लटका देंगे उत्तर प्रदेश में भी पीएम मोदी की नीति पर सीएम योगी काम कर रहे हैं कांग्रेस की राजकुमार वाली सोच है. हम लोग कर्मठ है. प्रधानमंत्री मोदी 20 घंटे काम करते हैं इन लोगों की सोच में ही पाप है 2024 में इनकी जबरदस्त हार होगी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।