हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ में भाजपा एक्टिव मोड में है।
गृहमंत्री शाह भाजपा नेताओं की लेंगे मीटिंग।
प्रत्याशियों के नाम को लेकर आज चर्चा करेंगे अमित शाह।
Amit Shah Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़। सुधीर ठाकुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को रायपुर दौरे पर रहेंगे। कार्यक्रम मे शामिल होकर कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ ही प्रत्याशियों के नाम को लेकर भी चर्चा कर सकते है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं।कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम सीएम डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ ही कई बड़े नेता शामिल होंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचकर बीजेपी कार्यालय मे विधानसभा की रणनीति को लेकर बैठक करेंगे। जिसमे भाजपा के सभी वर्तमान विधायक के साथ ही कई दावेदारों के साथ चुनावी चर्चा होगी। विधानसभा चुनाव मे बीजेपी के जीत के लिए रणनीति तैयार भी तैयार करेंगे।
कार्यक्रम को लेकर अमित शाह का शेड्यूल जारी हो गया है। शेड्यूल के मुताबिक, अमित शाह दोपहर 12:45 रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह दोपहर 1:00 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं की चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। रायपुर मे वह करीब 5 घटें तक बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सुबह- 11.15 AM जयपुर एयरपोर्ट से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
दोपहर- 12.45 PM रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे अमित शाह।
दोपहर- 12.50 PM रायपुर एयरपोर्ट से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना
होंगे।
दोपहर -1.00 PM कुशाभाउ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे अमित शाह।
दोपहर- 1.00 PM से 2.00 PM बजे तक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लंच करेंगे।
दोपहर- 2.00 PM से शाम 7.00 PM बजे तक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक
लेंगे।
शाम- 7.00 PM से 7.30 PM बजे तक डिनर करेंगे।
शाम- 7.30 PM सड़क के माध्यम से एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना।
शाम- 7.40 PM अमित शाह एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
शाम- 7.45 PM एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे अमित शाह।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।