Pancham Das Manikpuri  RE
छत्तीसगढ़

BJP नेता Pancham Das Manikpuri की मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की हत्या

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से 2 दिन पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में भाजपा नेता Pancham Das Manikpuri की हत्या कर दी।

Author : Akash Dewani

हाइलाइट्स :

  • बस्तर में नक्सलियों ने की भाजपा नेता Pancham Das Manikpuri की हत्या

  • कुल्हाड़ी से हमला कर की भाजपा नेता की हत्या

  • हत्या करने के बाद छोड़े चेतावनी वाले पर्चे

  • भाजपा और कांग्रेस के और 2 नेताओं को भी मिली है धमकी

बस्तर, छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से 2 दिन पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में भाजपा नेता Pancham Das Manikpuri की हत्या कर दी। बस्तर में पहले चरण के दौरान ही मतदान होना है। पुलिस के अनुसार नारायणपुर के फरसगांव के रहने वाले पंचम दास मानिकपुरी के घर देर रात नक्सलियों ने हमला बोला और दरवाज़ा तोड़ कर घर के भीतर घुस गए। बताया जा रहा है नक्सलियों ने मौके पर ही पंचम दास मानिकपुरी की कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद सड़क पर फेंके पर्चे :

पुलिस के अनुसार, नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे भी फेंके हैं जिसमें आरोप लगाया है कि पंचम दास मानिकपुरी पुलिस के मुखबिर के रूप में काम कर रहे थे इसलिए पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ( People's Liberation Guerrilla Army) ने उनकी हत्या कर दी। गौरतलब है कि, बस्तर में पिछले एक साल में भाजपा के आठ नेताओं की नक्सलियों द्वारा हत्या की जा चुकी है।

पिछले लोकसभा चुनाव के समय, बस्तर में ही चुनाव प्रचार के लिए गए भाजपा विधायक भीमा मंडावी और उनके साथियों की संदिग्ध नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। इस घटना की जानकारी परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद आज सुबह पुलिस बल को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।

2 और नेताओं को मिली है धमकी :

बस्तर जिले में अलग-अलग स्थानों पर चुनाव का बहिष्कार करने के पोस्टर लगाए गए है जिसमे कांग्रेस नेता अमित भद्र व सरपंच बिसेल नाग को मौत की सजा देने की बात लिखी है। इनके अलावा भाजपा नेता सागर साहू और रतन दुबे की हत्या का भी जिक्र उस पर्चे में नक्सलियों ने किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT